- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर क्रियान्वयन शुरू
- भूमि अधिग्रहण एवं सड़क चौड़ीकरण में 70 करोड़ खर्च का अनुमान
- डिवाइडर और पक्के नाले का भी प्रावधान, परामर्शी बहाली के लिए निकली निविदा
- परामर्शी की बहाली के लिए 24 फरवरी को निविदा का निष्पादन किया जायेगा
सरकार का आगामी बजट कल्याण योजनाओं पर होगा फोकस
डिवाइडर और पक्के नाले का होगा निर्माण
सड़क को फोरलेन बनाने के क्रम में पूरे मार्ग पर डिवाइडर और पक्के नाले का भी निर्माण कराया जायेगा. चौड़ीकरण के क्रम के भूमि का भी अधिग्रहण किया जा सकता है. सड़क को फोरलेन बनाने , इलेक्ट्रिकल कार्य,डिवाइडर और नाले के निर्माण में लगभग 24 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है. लालपुर चौक से डंगराटोली चौक तक सड़क की लंबाई 2.12 किलोमीटर तथा जेल चौक से लालपुर चौक तक सड़क की लंबाई 800 मीटर है. पूरे सड़क को फोरलेन बनाने के साथ बगल में नाली का भी निर्माण कराया जायेगा.अंडर ग्राउंड बिजली की तार की जगह खंभों पर ही तार लगेंगे. इसे भी पढ़ें- सीएम">https://lagatar.in/threatened-to-kill-cm-hemant-soren-criminals-threatened-by-email/25302/">सीएमहेमंत सोरेन को मिली जान से मारने की धमकी, ई-मेल कर अपराधियों ने दी धमकी
24 फरवरी को निविदा, कंपनी का होगा चयन
परामर्शी की बहाली के लिए 24 फरवरी को निविदा का निष्पादन किया जायेगा. इसके बाद परामर्शी की बहाली होगी. परामर्शी के डीपीआर बनाने के बाद फोरलेन बनाने के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी. डीपीआर बनने के बाद भूमि अधिग्रहण के स्थानों का चिन्हित किया जायेगा. इसे भी देखें-

Leave a Comment