Ranchi: एनसीसी ने खेलगांव में सात दिवसीय कैंप का आयोजन किया था. यह कैंप 17 से 24 नवंबर तक लगा था. इसमें राज्य के 5 कॉलेजों और 6 स्कूलों की छात्राएं शामिल हुईं थीं. कैंप में गुरु नानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 12 छात्राओं ने एनसीसी में भाग लिया था. इनके नाम हैं-आफिया फातमा, साक्षी कुमारी, शेफाली कुमारी, अंशु कश्यप ,निशा तिग्गा, माही भाटिया, जसकीरत कौर, रिया कुमारी, हनी कुमारी, जसकिरण सिंह, जीनत नूर और अलीशा परवीन.
इसे भी पढ़ें– बिहार : दरभंगा में प्रोफेसर प्रेम मोहन को सिर तन से जुदा करने की धमकी

कैंप में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था. इसमें गुरु नानक विद्यालय की छात्राऔं का बेहतर प्रदर्शन रहा. छात्राएं समूह नृत्य में विजेता रहीं. स्लोगन लेखन में गुरु नानक विद्यालय की जीनत नूर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सीनियर कैंप का मेडल माही भाटिया को मिला. वहीं बेस्ट फायरिंग का खिताब जसकिरण कौर को मिला. भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोहर लाल ने सभी एनसीसी छात्राओं को बधाई दी. उनका उत्साहवर्धन किया. विद्यालय की उपप्राचार्या सोनिया कौर (शैक्षिक) और उपप्राचार्या शालिनी विजय (प्रशासनिक) ने सभी छात्राओं की प्रशंसा की. उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की. विद्यालय की नेहा सिंह के निर्देशन में सभी छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उनकी सराहान की गयी और उन्हें भी सीटीओ मोमेंटम देकर के सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें– गुजरात : यह समय मुफ्त बिजली पाने का नहीं, इससे पैसे कमाने का है, मोडासा की चुनावी रैली में बोले मोदी