Ranchi: गर्ल्स हॉस्टल की मालकिन ने हॉस्टल के गेट पर ताला मार दिया. जिस वजह से हॉस्टल के अंदर सैकड़ों लड़कियां कैद हो गई. यह मामला लालपुर थाना क्षेत्र स्थित मां सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल का है. दरअसल सोमवार को हॉस्टल की मालकिन ने गेट पर ताला लगा दिया है, जिससे छात्राएं अंदर ही बंद हो गईं. यह घटना थड़पखना के तारा बाबू लेन में हुई है. जब इस मामले की सूचना पुलिस को मिली, तो उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि हॉस्टल की मालकिन लाली कच्छप की दबंगई से मोहल्ले के निवासी परेशान हैं. उन्होंने खाली जमीन के मुख्य गेट को जाम कर दिया है. इसके अलावा कुछ अन्य हॉस्टल के गेट भी वेल्डिंग कर बंद किए गए हैं. लाली कच्छप ने जमीन के मालिकाना हक को लेकर कई बिल्डिंग के गेट बंद कर दिए हैं, जिससे मोहल्ले के कई लोगों की गाड़ियां भी फंस गई हैं. छात्राओं को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनकी स्कूटी भी अंदर ही फंसी हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जल्द ही उचित कार्रवाई करने की योजना बना रही है.
इसे भी पढ़ें –चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस ने थामा BJP का दामन
[wpse_comments_template]