Ranchi : राजधानी रांची के दिगंबर जैन भवन में रविवार शाम को रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (RGTA) कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हो गया. इस चुनाव में दिलबाग शर्मा समेत 11 उम्मीदवार विजयी घोषित किए गए. दिलबाग शर्मा को सबसे अधिक 163 मत मिले. इस चुनाव में कुल 16 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से शर्मा समेत नीरज ग्रोवर, श्याम बिहारी सिंह, ऋषि देव यादव, रणजीत तिवारी, घनश्याम शर्मा, रविंद्र दुबे, मनीष चौधरी, अभिषेक जैन, उदित नारायण सिंह, राज किशोर सिंह, ने जीत हासिल की. जबकि लोकनाथ यादव, धर्मेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, चंचल श्रीवास्तव और मोहन इमरान कम मत मिलने के कारण चुनाव हार गए.
इसे भी पढ़ें…गबन के आरोप में मेदिनीनगर वन क्षेत्र पदाधिकारी पर होगा केस, CM ने दी मंजूरी
चुनाव को लेकर दिन भर दिगंबर जैन में रही गहमागहमी
रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का चुनाव सुबह 9 बजे की बैठक के बाद 11 बजे शुरू हुआ दोपहर 2 बजे तक एसोसिएशन के सदस्यों ने मतदान किया. इसके बाद मतों की गिनती प्रारंभ हुई, जो देर शाम तक चलती रही. इसके बाद विजयी प्रत्याशियों की सूची जारी की गई. चुनाव अधिकारी संतोष कुमार सिंह और विनोद बगड़िया की देखरेख में यह चुनाव संपन्न कराया गया. मतदान में रांची, रामगढ़, पतरातू, कुजू के वाहन व्यवसायियों ने मतों का प्रयोग किया.
देखें कहां श्रम दान कर ग्रामीणों ने बनायी सड़क…
इसे भी पढ़ें…बंगाल : गरीब किसान का बेटा बना टीम इंडिया का मसाज थेरेपिस्ट सह-थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट
देश विदेश की खबरों और रोचक जानकारियों के लिए बने रहें लगातार डॉट इन पर.