Ranchi : दिल्ली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का भव्य समापन हुआ. दूसरे दिन खेल का शुभारंभ स्वागत गान व बच्चों के सुन्दर प्रस्तुतिकरण से किया गया. कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने परेड का सुंदर दृश्य प्रस्तुत करते हुए प्रधानाचार्य को सलामी दी. साथ ही विद्यार्थियों ने देश के प्रति निष्ठावान बनने की शपथ ली. प्राथमिक दौड़ के साथ ट्रैक इवेंट की शुरुआत की गई. जिसके अंतर्गत कक्षा नर्सरी और प्रेप के विद्यार्थियों के लिए बकेट रेस, बटरफ्लाई रेस, फ्रूट रेस और बैलून रेस का आयोजन किया गया. कक्षा तीन से लेकर पांच तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के दौड़ का आयोजन किया गया. कक्षा पांचवी के गर्व सागर उरांव (बालक वर्ग) एवं शारदा सिमरन लिंडा (बालिका वर्ग) को चैंपियन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें – Weather Alert: 24 जनवरी तक छाये रहेंगे बादल, जानें आपके जिले का हाल
प्रिंसिपल ने बढ़ाया बच्चों का हौसला
समापन समारोह के मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राम सिंह ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल में जीत और हार सिर्फ नतीजे हैं, असली महत्व खेलने का मनोवृति होता है. खेल से शरीर, मन की शक्ति और आत्मविश्वास मजबूत होता है. खेल-कूद मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है और यह व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करता है. विद्यार्थियों में समर्पण की भाव होना बेहद जरूरी है. तभी हम अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. खेल से ज्ञान, अनुशासन, समर्पण और टीम भावना की सीख मिलती है, साथ ही शारीरिक गतिविधियों से शरीर स्वस्थ रहता है. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया.
इसे भी पढ़ें –विधायक के आश्वासन के बाद होटल संघ बंद होटल खोलने पर हुआ राजी समेत लातेहार की कई खबरें
Leave a Reply