Ranchi: हितकर एक सामाजिक संस्था के द्वारा नववर्ष एवं मकर संक्रांति उत्सव समारोह, डिबडीह स्थित कार्निवल परिसर में मंगलवार को हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं उद्घाटनकर्ता स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. केशव महतो कमलेश ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि मकर संक्रांति एक ऐसा पर्व है जो नव वर्ष के सबसे पहले पर्व के रूप में पूरे भारत में मनाया जाता है. हम कामना करते हैं कि आपका नव वर्ष 2025 शुभ हो. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा आप सभी को विशेष रूप से आयोजक विनय सिन्हा दीपूजी को बधाई जो इतना सुंदर आयोजन किये.
विनय सिन्हा दीपू ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर हम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्सव को मिल कर मानने के लिए एकत्रित हुए हैं. आप सभी लोगों का नव वर्ष मंगलमय हो. मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सभी अतिथियों ने पतंग उड़ाया और ठंड से राहत के लिये गरीबों के बीच 500 कंबल बांटा. इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विनय सिन्हा दीपू, राजीव रंजन प्रसाद अध्यक्ष गो सेवा आयोग, संजय लाल पासवान अध्यक्ष आवास बोर्ड वरिष्ट कांग्रेस नेता मंजूर अंसारी, रामा खलखो पूर्व मेयर, मंजूर अहमद अंसारी अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, रविंदर सिंह अध्यक्ष मार्केटिंग बोर्ड, युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव मौजूद थे.
इसके अलावा प्रवक्ता राकेश सिन्हा, रांची जिला अध्यक्ष राकेश किरण महतो, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, प्रदीप तुलसियान, राजेश सिन्हा सन्नी, आभा सिन्हा, जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, पूर्व अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया रांची इबरार अहमद, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय पांडे, अनवर अंसारी, अमरेंद्र सिंह, अभिलाष साहू, कमल ठाकुर, गुलाम जावेद, मनिंदर कुमार सिंह, संतोष मिश्रा, संतोष कुमार, धनंजय वर्मा उर्फ रिंकू, विनय कुमार सिन्हा, शम्स कमर लड्डन, अशरफ, दीपक कुमार सिंह, नवनीत उरांव, गोपाल उपाध्याय, नसीम पप्पू गद्दी, सरफराज, सुनील सिंह, मनिंदर कुमार सिंह, समीर, बेलाल खान, सर्वजीत झा, सोनू सिंह, पीपली ओझा, दीपक ओझा, विशाल सिंह मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ही असली आजादी…कहने वाले भागवत पर बरसी उद्धव सेना, कहा, वो संविधान निर्माता नहीं…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3