Ranchi : कांके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रतिनियुक्त किये गये चिकित्सा प्रभारी डॉ. धनुर्जय सुब्रई को वापस लाने और बीएएम प्रियंका सिंह को यहां से हटाने को लेकर शुक्रवार को स्वास्थयकर्मी और सहियाओं ने धरना दिया. प्रगतिशील नागपुरी समाज झारखंड प्रदेश एंव सरना समिति कांके के तत्वाधान में प्रखंड में कार्यरत लगभग 300 से भी ज्यादा सहियाओं, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मी ने हाथ में बैनर तख्ती लेकर प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह : झारखंड के संसाधनों को लूटने में लगी है हेमंत सरकार- बाबूलाल
प्रियंका सिंह पर अनियमितता का आरोप
इस दौरान सीएचसी में एमरजेंसी सेवा एवं प्रसव विभाग खुला रहा, लेकिन ओपीडी सेवा, टीकाकरण एवं अन्य सेवाएं पूरी तरह बाधित रही. प्रियंका सिंह पर करोड़ो रुपये की वितीय अनियमितता का आरोप है. मौके परसरना समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने कहा कि ईमानदार आदिवासी चिकित्सा प्रभारी को बिना किसी कारण के सीएस द्वारा हटाना आदिवासी समाज को ठेस पंहुचाने जैसा है. वहीं प्रियंका सिंह पर दो वर्षो के भीतर करोड़ों रुपये वितीय अनियमितता का आरोप है,लेकिन उसे नहीं हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका पर करोड़ो रुपये की वितीय अनियमितता का आरोप है. सरकार से सीबीआई जांच की मांग करेंगे. जबतक डॉ धुनर्जय की वापसी कांके नहीं होती और प्रियंका सिंह को यहां से हटाया नहीं जाता है तबतक सरना समाज लगातार आंदोलन करेगा. इसकी जवाबदेही सरकार की होगी.
टीकाकरण सहित अन्य कोई भी सेवाएं कार्य रहेगी बाधित
वहीं सीएचसी के सभी पदाधिकारी व स्वास्थयकर्मी शुक्रवार से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इसकी लिखित सूचना सीएस रांची को दे दी गई है. बताया कि जबतक डॉ धनुर्जय की सीएचसी कांके में वापसी व बीएएम प्रियंका सिंह को हटाया नहीं जाता, वे सभी अवकाश पर रहेंगे. इधर प्रखंड में कार्य कर रही सहियाओं ने भी टीकाकरण सहित अन्य कोई भी सेवाएं कार्य नहीं करेगी. इधर सीएस ने धरना पर बैठे कई कर्मचारियों को दूसरे जगहों पर ट्रांसफर कर दिया.