Chulbul
Ranchi. रिसालदार बाबा दरगाह परिसर के पास उर्स मैदान पर चल रहै अवैध दुकान. रऊफ गद्दी, मो. फारूख सहित अन्य लोगों ने मैदान में अवैध तरिके से लगभग 20 दुकानों का निर्माण कर लिया है. इसकी शिकायत भू-राजस्व विभाग को की गयी है. शिकायत करने वाला डोरंडा महापंचायत के मो. शमीम अख्तर हैं.
इसे भी पढ़ें –रांची: लोगों की शिकायत नहीं दर्ज करने वाले 30 पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई, दो साल तक नहीं होगी थाने में पोस्टिंग
डीसी को संज्ञान लेने का दिया गया निर्देश
शिकायत पांच दिसंबर को की गयी. शिकायत के जरिये बताया गया है कि उर्स मैदान सरकार की तरफ से उर्स मेला लगाने के लिए दिया गया है. पर कुछ लोगों ने उसपर अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण कर लिया है. 11 दिसंबर2020 को भू-राजस्व विभाग की तरफ से रांची डीसी को मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच करने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें –रिवर व्यू प्रोजेक्टः सिर्फ बोर्ड हटा, दो एफआइआर के बाद भी न आरोपी को पकड़ा, न अफसरों पर कार्रवाई हुई
अभी तक प्रशासन तक नहीं पहुंची शिकायत
आवेदन प्राप्त करने के बाद सरकार के उप सचिव विजय कुमार टोपनो ने रांची डीसी को पत्र लिख पूरे मामले की जानकारी दी. साथ ही मामले पर तुरंत कारवाई करने का निर्देश किया. रांची डीसी को कार्रवाई की चिट्ठी लिखे 13 दिन बीतने को हैं. लेकिन अभी तक मामले में कोई कारवाई नहीं की गई है. लगातार न्यूज नेटवर्क की संवाददाता ने जब रांची एलआरडीसी मनोज कुमार रंजन से मामले के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी कोई भी शिकायत नहीं मिली है. पत्र डीसी को लिखा गया है तो शायद उनके पास शिकायत हो, जैसे ही उनके पास यह शिकायत आती है, मामले की जांच सीओ को करने को कहा जायेगा.
इसे भी पढ़ें- भाजपा ने जिस आयशा को लेकर हेमंत को घेरा, उसी ने कहा- मुझे कुछ हुआ तो बाबूलाल और निशिकांत दुबे जिम्मेदार