Advertisement

रांचीः रेल परिचालन के दौरान कर्मियों को सतर्क रहने निर्देश

Ranchi: रेल मंडल रांची ने यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की परिचालन में बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति कर्मचारियों को सतर्कता बरतने का आदेश दिया है. इस विषय को लेकर हटिया स्टेशन के सेकंड एंट्री गेट हॉल में गुरुवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक एमएम पंडित ने बैठक कर यह आदेश दिया है. इस बैठक में रेल परिचालन के दौरान होने वाली आम समस्याएं और उसके समाधान की चर्चा की गई. इसमे हॉट एक्सल, ठंड के दौरान रेल पटरियों की गड़बड़ियां,यार्ड में होने वाली संटिंग,कुहासे के दौरान होने वाली समस्याएं, माल गाड़ियों के डिब्बों के दरवाजों की जांच,सिग्नल विफलता आदि पर कर्मियों को सतर्क किया गया.

परिचालन के दौरान सतर्क रहने की शिक्षा

एडीआरएम पंडित ने कहा कि रेल परिचालन के दौरान कर्मचारी पूरी तरह से सतर्क रहें. इधर-उधर की बातों पर ध्यान न दें. संरक्षा के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें. परिचालन के दौरान कर्मी अपने शॉर्टकट के तरीकों को अपनाने से बाज आएं. इसे भी पढ़ें- पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-railway-mamta-banerjee-rail-passenger/1894/">पश्चिम

बंगाल सरकार और रेलवे की बैठक में लोकल ट्रेनों के परिचालन पर बनी सहमति बैठक में रेल मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार भी उपस्थित थे. उन्होंने कर्मचारियों से ड्यूटी के दौरान मंडल क्षेत्र से गुजरने वाली रेलगाड़ियों पर उनसे पूरी नजर रखने का आह्वान किया. बैठक में वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता एस उरांव,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता पंकज कुमार,संरक्षा अधिकारी कविंद्र चौधरी,मंडल विद्युत अभियंता दीपांजन सरकार,मंडल अभियंता विश्वजीत घोष,सहायक परिचालन प्रबंधक विभूति नारायण शर्मा,वाणिज्य प्रबंधक एस विश्वास,सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता एके सिंह ने भी कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए विभिन्न उपायों से अवगत कराया. इसे भी पढ़ें-