Ranchi: झारखंड के टेट पास पारा शिक्षक वेतनमान को लेकर धरने पर बैठे हैं. ये पिछले 91 दिनों से धरने पर हैं. इन टेट पास पारा शिक्षकों की संख्या पूरे झारखंड में 14042 है. 24 जिलों के टेट पास पारा शिक्षकों ने ये आपस में तय किया है कि हर दिन 24 में से किसी एक जिले के पारा शिक्षक धरना देने रांची राजभवन आते हैं. इन्होंने 21 अक्टूबर को राजद कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. वहीं 11 नवंबर को जेएमएम कार्यालय के बाहर धरना दिया. समय-समय पर इन्होंने अपनी नाराजगी दर्शाते रहे हैं, लेकिन इनको आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है. इन्होंने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ जैसे पर्व पर भी अपना धरना-प्रदर्शन जारी रखा.
इसे पढ़ें- रांचीः बोले सीएम, छठ जैसे महापर्व पर मिट जाते हैं फासले, पत्नी और बच्चों संग दिया अर्घ्य
इन शिक्षकों का कहना है कि जब तक इनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक ये धरना से नहीं उठेंगे. पारा शिक्षकों ने ये भी बताया कि वे सत्ता पक्ष के कई विधायकों समेत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिल चुके हैं. उन्होंने कहा है कि मामला संज्ञान में है. जुलाई में सीएम आवास घेरने निकले थे.
बीते जुलाई महीने में टेट पास पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले थे. सबसे पहले ये मोरहाबादी मैदान में एकजुट हुए. फिर लगभग 1000 की संख्या में जुलूस के रूप में आगे बढ़े. हालांकि मोरहाबादी टीओपी के सामने रांची पुलिस ने बैरिकेड करके रोक दिया. लगभग चार बजे तक ये वहां नारेबाजी करते रहे, लेकिन पुसिल ने इन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया. लगभग दो बजे के आसपास कुछ लोगों को मुख्यमंत्री सचिवालय बुलाया गया, जहां मुख्यमंत्री के सचिव से उनकी बात हुई, जिसके बाद उन्होंने अपना घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया.
इसे भी पढ़ें-रांचीः बाबूलाल को काम-धाम नहीं, एकांतवास पर जाने की जरूरत- सुप्रियो