Ranchi: फिल्म के क्षेत्र में झारखंड की एक अलग पहचान बन रही है. यहां के कलाकारों और फिल्मकारों का देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी महत्व बढ़ रहा है. इससे जुड़े लोग अपनी काबिलियत के बदौलत प्रदेश और देश का नाम रौशन कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि जब विदेश में कोई कार्यक्रम होता है तो उन्हें याद किया जाता है. सादर आमंत्रित किया जाता है. इस कड़ी में झारखंड अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन और फिल्म निर्देशक ऋषि प्रकाश मिश्र का नाम जुड़ गया है. उन्हें अमेरिका के लॉन्ग आइलैंड में गणतंत्र दिवस परेड में आमंत्रित किया गया है. वैसे तो 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं और गौरवान्वित होते हैं. लेकिन इस बार 72वे गणतंत्र दिवस पर समस्त झारखंडवासियों को भी गौरवान्वित होने का अवसर मिलेगा. दरअसल देश भर में गणतंत्र दिवस मनाने के साथ-साथ विदेशों में भी कई देशों में इस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इस दौरान अमेरिका में लॉन्ग आइलैंड इंडिया डे परेड मनाया जाता है. लॉन्ग आइलैंड में भारतीय मूल के कई नागरिक रहते हैं. वहां काफी भव्य तरीके से परेड का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन में 100 संगठन भाग लेते हैं. इसमें भारतीय और अमेरिकी मूल के नागरिक अपनी धर्म, कला और सभ्यता की झांकी दिखाते हैं. यह काफी आकर्षक होता है. इससे आपसी एकता, भाईचारा और सहयोग का प्रसार होता है. इसे देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुटती है. जाहिर है जब वहां ऋषि प्रकाश मिश्र होंगे तो झारखंड के फिल्म क्षेत्र के अलावा पूरे प्रांत को लोगों को हर्ष होगा. उनकी उपस्थिती से भारत की कला और संस्कृति को बल मिलेगा साथ ही झारखंड की पहचान और पुख्ता होगी. इसे भी पढ़ें-पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-amit-shah-will-take-corona-vaccine-in-second-phase-chief-ministers-mps-will-also-be-vaccinated/19669/">पीएम
मोदी, अमित शाह दूसरे चरण में लगवायेंगे कोरोना वैक्सीन, मुख्यमंत्रियों, सांसदों को भी लगेंगे टीके
रांची: झारखंड के फिल्म निर्देशक ऋषि प्रकाश मिश्र न्यूयॉर्क में भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में होंगे शामिल

Leave a Comment