Ranchi: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 से 22 दिसंबर तक आहूत हो सकता है. जानकारी के अनुसार, इस सेशन में सरकार कई नयी नियमावली बना सकती है. जिसमें पेंशन से संबंधित नयी नियमावली प्रमुख रूप से आ सकता है. इस नियमावली के तहत सरकार राज्यकर्मियों और अफसरों के लिए पेंशन लेने के लिए नए नियम ला सकती है. जिसमें अगर वे एक से अधिक विवाह किया है, तो उनकी पहली पत्नी को ही सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा दूसरी या अन्य को नहीं. कर्मी या अधिकारी के निधन के बाद पहली पत्नी ही पेंशन की अधिकारी होगी. पेशन के लिए सरकार की ओर से एक फार्म उपलब्ध कराया जाएगा. जिसमें वे पत्नी और बच्चों सहित अपने परिवार का पूरा ब्योरा देंगे. जिसके आधार पर ही सरकार उनके रिटायमेंट या निधन के बाद मिलने वाली सुविधाओं को तय करेगी. नयी नियमवाली में रिटायरमेंट से एक साल पहले कर्मी अब किसी तरह के अग्रिम राशि के अधिकारी नहीं होंगे.
इसे पढ़ें- रांचीः अमर बाउरी ने NHAI की इंजीनियरिंग पर उठाये सवाल
अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत कर सकती है सरकार
इस सत्र में सरकार अपना इस वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश कर सकती है. इसके साथ ही कई अन्य अहम विधेयक भी सदन में सरकार ला सकती है. इस सेशन में प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण काल भी होंगे. इसके अतिरिक्त सरकार इस दौरान कई लंबित विधेयकों को पुन: पेश कर सकती है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः 100 करोड़ मिड डे मील घोटाला, आरोपी संजय तिवारी की जमानत याचिका खारिज