Ranchi : पत्थर से कूचकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. यह घटना शनिवार की देर रात सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ टोली के पास हुई है. जहां अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूचकर एक शख्स की हत्या कर दी. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने शनिवार की रात पुलिस को दी. घटना की सूचना रात 12 बजे के बाद पुलिस को दी गयी. लोगों ने पुलिस को बताया कि पहाड़ टोली तालाब के पास एक शव पड़ा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि पीने के लेकर आपसी विवाद हुआ और हत्या कर दी गई. आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश पुलिस कर रही है.
इसे भी पढ़ें – देश के अधिकतर राज्यों में बारिश का अलर्ट, गुजरात-हिमाचल में 34 लोगों की मौत, बद्रीनाथ हाईवे ठप
Leave a Reply