- मामला दर्ज. अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी
- आरोप- 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी जा रही थी
- केयरटेकर के पॉकेट से छीन ली 2500 रुपये
Ranchi : पंडरा ओपी क्षेत्र में गुरुवार को मो शकील की जमीन पर की गयी चहारदीवारी गिराकर भाग रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए आरोपियों में पंकज कुमार, विक्की यादव, नकुल लोहरा, धनेश्वर और राहुल शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से घातक हथियार, दस मोबाइल फोन समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. मारुति वैन भी जब्त किया है. घटना को लेकर मो. शकील की जमीन के केयरटेकर द्वारा पंडरा ओपी में शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस घटना में शामिल अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

घातक हथियार से लैस 50 – 60 लोग आये थे
केयरटेकर द्वारा थाना में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि मैं हर रोज की तरह अपने मालिक की भूमि पर कार्यरत था. इसी दौरान गुरुवार की सुबह 4 बजे के करीब 50 से 60 की संख्या में लोग हरवे- हथियार से लैस होकर आए. वे लोग इस जमीन पर बनी चहारदीवारी तोड़ने लगे. जब मैंने इसका विरोध किया, तो मेरी हत्या का प्रयास किया गया. मेरे पॉकेट से जबरन 2500 रुपये छीन लिया गया. धमकी दी कि पिछली बार बताया गया था कि इस जमीन पर काम करना चाहते हो, तो 20 लाख रुपये रंगदारी देना होगा. फिर भी तुम और तुम्हारे मालिक लोगों को समझ नहीं आ रहा है. तुम लोग जितनी बार काम करोगे, हमलोग उतनी बार बाउंड्री तोड़ देंगे. सुधर जाओ और 20 लाख रुपये रंगदारी दो, तभी इस जमीन पर काम करने की सोचना.
पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो मेरी हत्या कर दी जाती
मैं वहां से जान बचाकर भागा और इसकी जानकारी पंडरा ओपी और स्थानीय ग्रामीणों को दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहुंच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के द्वारा कहा गया है कि रिकी यादव और शोएब अंसारी के कहने पर हमलोग इस घटना को अंजाम देने आए थे. इस घटना को अंजाम देने के लिए 30 हजार रुपये दिये गये थे. बाकी पैसे बाद में देने की बात कही गई थी. केयरटेकर द्वारा दर्ज शिकायत में कहा गया है कि अगर पुलिस सही समय पर नहीं पहुंचती, तो हमारी हत्या कर दी जाती.
इसे भी पढ़ें – बड़ी खबर : झारखंड एटीएस ने एक करोड़ के ड्रग्स के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
Subscribe
Login
0 Comments