Ranchi: लोअर बाजार स्थित एक होटल से राजस्थान के रहने वाले एक युवक का शव पुलिस ने सोमवार को बरामद किया है. युवक की पहचान अनिल शकलानी के रूप में की गयी है. युवक का शव लोअर बाजार थाना क्षेत्र के काली स्थान रोड स्थित एक होटल से बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर मौके से पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
5 दिनों से होटल में रूका था युवक
मिली जानकारी के अनुसार युवक अनिल शकलानी पिछले पांच दिनों से होटल में रूका हुआ था. होटल के कमरे से संदेहास्पद स्थिति में मौत होने पर होटल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. युवक की मौत कैसे हुई है इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.