Ranchi: 100 करोड़ मिड डे मील घोटाला मामले में आरोपी संजय तिवारी को पीएमएलए की विशेष अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. बताते चलें कि इस मामले में आरोपी संजय तिवारी 22 नवंबर 2021 से जेल में बंद है.
इसे पढ़ें- साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ED बुधवार को करेगी पूछताछ
क्या है मामला
दरअसल, मिड डे मील के करीब 100 करोड़ रुपये एसबीआई धुर्वा ब्रांच से भानू कंस्ट्रक्शन के 34 खातों में अवैध तरीके से ट्रांसफर कर दिया गया था. इसे लेकर धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. बाद में मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली. वर्ष 2021 में ED ने कांड संख्या ECIR 3/2021 दर्ज कर केस टेकअप किया. संजय तिवारी के साथ राजू वर्मा और सुरेश कुमार भी इस केस में अभियुक्त हैं.