Ranchi: संत पॉल महोपासनालय बहु बाजार का 150वां जुबली महोत्सव का समापन सह 60वां आनंद मेले का आयोजन किया गया. सीएन आई चर्च छोटानागपुर डायोसिस रांची पेरिश द्वारा इसका आयोजन चर्च परिसर में किया गया. सोमवार को सुबह 8:30 बजे विशेष आराधना का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में रेवह सिकंदर नाग उपस्थित हुए.

मेले में 100 स्टॉल लगाए गए
आनंद मेले का शुभारंभ चर्च के सदस्य हेजेल डेविस और फिलीप पोड़ द्वारा किया गया. इस अवसर पर कई सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. मेला के दौरान सरपंच, पूर्व सरपंच, वरिष्ठ सदस्यों व चर्च में विशेष योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया. आनंद मेले में चर्च के सदस्यों ने 100 से अधिक स्टॉल लगाये. इन स्टॉल में कई गेम्स, कपड़े, श्रृंगार, सजावट के सामानों के अलावा कई लजीज व्यंजनों के स्टॉल लगाए गये थे, लोगों ने लजीज व्यंजनों में चाट, अरसा, बिरयानी, चिकन पराठा, केक, पेस्ट्रीज, छिलका रोटी, डुम्बू आदि का लुत्फ उठाया. इस अवसर पर लॉटरी ड्रा का भी आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और किस्मत आजमाया.
ये शामिल हुए
पेरिश पुरोहित रेव्ह डेविड एस, सचिव निकोदिम मरांडी, कोषाध्यक्ष जुनुल नाग, संयोजक आइजक रक्षित, रेव्ह समुएल भूइयां, रेव्ह जस्टिन भूइयां, रेव्ह मनसिद्ध ओढ़या, रेव्ह विकास कुजूर, रेव्ह अविनाश बारला, रेव्ह के एम फिलिप,एलिश कच्छप, अलविन तोपनो, अनूप टोप्पो समेत पेरिश सभा सदस्य, सरपं च, युथ सन्डे स्कूल सदस्य समेत काफ़ी संख्या लोग शामिल थे, मंच संचालन मनोनित सोके, अनिता, सुश्री प्रिया, अमृत व अतीक इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए.