Ranchi: भारत सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. झारखंड में इसका होस्ट आईएचएम रांची कर रही है. इस प्रतियोगिता में 498 टीम ने हिस्सा लिया. यह प्रतियोगिता स्टेट, जोनल और नेशनल लेवल पर किया जाएगा. वहीं जोनल में जो क्वालिफाई करेगा उसे नेशनल स्तर पर जाने का अवसर मिलेगा. ईस्ट जोनल में झारखंड, बिहार. ओडिशा और पश्चिम बंगाल की टीम है. इसे पढ़ें- स्वच्छता">https://lagatar.in/report-card-of-cleanliness-survey-2023-released-jamshedpur-is-the-cleanest-city-in-jharkhand/">स्वच्छता
सर्वेक्षण-2023 का रिपोर्ट कार्ड जारी, जमशेदपुर झारखंड में सबसे साफ शहर रांची, डीपीएस, रांची, टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी, तुपुदाना, राची, कैरलि पब्लिक स्कूल, राची, लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राची, मांडर इंटरमीडिएट कॉलेज, रांची, विकास विद्यालय, रांची, बाघवार अकादमी, चान्हो, रांची के छात्रों ने भाग लिया था.जिसमें डीपीएस रांची के रिद्धि शाह व अनुष्का पांडा और टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तुपुदाना, राची के इप्शिता राठौड़ एवं श्रेयांश शौर्य, कृष्ण कुमार एवं प्रतीक कुमार तथा कृतिका सिन्हा एवं साक्षी कुमारी का टॉप चार प्रतिभागियों के रूप में जोनल राउंड के लिए चयन किया गया है. जोनल राउंड प्रतियोगिता का आयोजन आईएचएम कोलकाता में दिनांक 15 को किया जाएगा. नेशनल स्तर का प्रतियोगिता नोएडा में होगा. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-11-jan-jharkhand-news-updates/">शाम
की न्यूज डायरी।।11 JAN।।गुरुजी और बाबूलाल का जन्मदिन,जश्न।।कारोबारियों को लगता है डर।।साहिबगंज डीसी से ED की पूछताछ।।बिहारः लालू ने अपने परिवार को फंसाया- सुमो।।दिल्ली-NCR, पंजाब में हिली धरती।।समेत कई अहम खबरें।। जिसमें प्रथम विजेता को रु. 1,00,000/- और एक स्वर्ण पट्टिका, द्वितीय विजेता को रु. 50,000/ और एक कांस्य पट्टिका तथा तृतीय विजेता को रु. 20,000/- (बीस हजार) और जोन द्वारा शॉर्टलिस्ट तथा परिषद को अग्रेषित किए गए अन्य विजेता रु 10,000/- प्रदान किये जाएंगे. संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने कहा की ये बहुत गर्व बात है की टॉप चार टीम झारखंड राज्य के रांची जिला से है, जो यह दर्शाता है की रांची की स्कूली शिक्षा का स्टार पड़ोसी राज्यों से काफी बेहतर है तथा सभी जोनल राउंड के लिए चयनित छात्रों एवं डीपीएस, रांची और टेंडर हार्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय, तुपुदाना, रांची के प्राचार्य एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत की सराहना की. साथ ही सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. [wpse_comments_template]

रांचीः राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का समापन, 498 टीम ने लिया हिस्सा
