Ranchi : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो से मुलाकात का दिन शनिवार को निर्धारित किया गया है. इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से राजद के विधायक तेजप्रताप यादव ने अपने पिता लालू यादव से रिम्स के पेइंग वार्ड में मुलाकात की. पिता से मुलाकात के बाद निकले तेजप्रताप ने कहा कि पिताजी की तबीयत खराब चल रही है. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. उनका हाल-चाल लेने के लिए आया हूं. चुनाव जीतने के बाद पिता का आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं. लालू यादव की किडनी में भी समस्या है.
इसे भी पढ़ें –बिहार : 103 नयी नगर पंचायत, आठ नगर परिषद बनाने पर नीतीश कैबिनेट की मुहर
खत्म हो गया है नीतीश कुमार का वजूद – तेजप्रताप
मीडिया से बात करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जदयू के विधायकों को भाजपा ने तोड़ लिया है. इस विषय पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का वजूद खत्म हो चुका है. सभी जगह टूट हो रहा है. बहुत जल्द बिहार में भी सरकार गिरने वाले है.
इसे भी पढ़ें –जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान सेहत योजना लान्च , बोले पीएम, कुछ लोग मोदी को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने में लगे हैं, इशारा किधर !
डबल इंजन की सरकार हमसे ज्यादा बहुमत में नहीं
तेज प्रताप यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी बिहार में हमसे ज्यादा सीट एनडीए गठबंधन के पास नहीं है. भाजपा का काम है कि वो सभी पार्टियों को खा जाती है. किसान आंदोलन की वजह से सरकार पूरी तरह से फंस चुकी है.
इसे भी पढ़ें –लातेहारः CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, पढ़ें क्यों हुई यह घटना