Ranchi : संत जेवियर्स कॉलेज में इंटरव्यू तकनीक पर कार्यशाला हुआ. इसका आयोजन जेवियर्स कॉलेज के आईक्यूएसी सेल और कोलकाता स्थित जेवियर्स यूनिवर्सिटी ने किया. कार्यशाला दो दिनों तक चलेगी. इसका उद्घाटन कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल रॉबर्ट प्रदीप कुजूर एसजे ने किया. इस कार्यशाला में संत जेवियर्स विश्वविद्यालय के डीन प्रो. सितांग्शु खाटुवा ने इंटरव्यू तकनीक के बारे में छात्रों को समझाया. साथ ही कहा कि किसी भी इंटरव्यू से पहले विषय की पूरी जानकारी होनी चाहिए. अपने अंदर की कमियों को जानते हुए तर्क के साथ रखें.
इसे भी पढ़ें – राज्य कर्मियों को चंपाई सरकार का तोहफा, बढ़ा 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, जानें कैबिनेट के फैसले
मौके पर ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रो. प्रियंकुर बोस ने भी छात्रों को इंटरव्यू की जानकारी दी. प्रो. एकता आर्या,प्रो. गौतम रुद्रा,डॉ. अभिजित डे, प्रो. निधि आर्या, प्रो कौशिक दत्ता, प्रो. शकील अनवर, प्रो. दिपेन्द्र कुमार, प्रो. राकेश दीक्षित, प्रो. हुसैन अहमद, प्रो. फेबियन टेटे और प्रो. मनीषा तिर्की समेत अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – नाजिर अली लेनवासी फैली गंदगी से परेशान, निगम का ध्यान नहीं