Garhwa : गढ़वा जिला के रंका प्रखंड परिसर में प्रखंड प्रमुख हेमंत कुमार लकड़ा ने 2 दिव्यांगों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया. सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के तहत रंका प्रखंड के सेराशाम निवासी रामेश्वर विश्वकर्मा तथा आदित्य कुमार रंका को ट्राइसाइकिल दिया गया है. दोनों लाभुक दिव्यांगता की श्रेणी में स्थान रखते हैं. इस अवसर पर सामाजिक कल्याण विभाग के निर्मला कुजूर तथा सुनीता कुमारी, सेराशाम गांव के समाजसेवी रामप्रवेश कोरवा, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू कुमार यादव तथा अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : अब खूंखार कैदियों के साथ रहेगा अतीक, बदला बैरक
Leave a Reply