Hazaribagh : हजारीबाग शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान के बाद एहतियातन रामनगर कदमा-I इलाके के उत्तर में स्थित नरेश ठाकुर के मकान, दक्षिण में सुरेश ठाकुर, पूर्व में परती भूमि, पश्चिम में विनीता ट्रेडर्स के क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.इसके साथ ही सरदार चौक बड़कागांव रोड के क्षेत्र में उत्तर स्थित डॉक्टर संजय जायसवाल का मकान, दक्षिण में रेणुका हैंडलूम, पूर्व में बड़कागांव का रोड, पश्चिम में डब्लू फलवाला के मकान की चौहद्दी तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. बृजनंदन अपार्टमेंट के उत्तर में शैलजा अपार्टमेंट, दक्षिण में बाउंड्री तक, पूर्व में रास्ता, पश्चिम में बाउंड्री तक के क्षेत्र को माइक्रो कंट्रोनमेन्ट जोन बनाया गया है. इसी तरह जुलू पार्क क्षेत्र के उत्तर में अभियंता आवास, दक्षिण में खाली परती भूमि, पूर्व में अभियंता आवास, पश्चिम में बाउंड्री लकड़ी गोदाम के क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित किया गया है. उक्त इलाके में प्राप्त रिपोर्ट में लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
इसे भी पढ़ें-रांची सहित कई जिलों में 9 से 12 जनवरी तक होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड
लोगों को जागरूक करने के निर्देश
कल भी रामनगर समेत कई इलाके में ऐसे ज़ोन बनाये गए थे,उपायुक्त के द्वारा जारी आदेश में उपरोक्त चार माइक्रो कंटेनमेंट जोन के चिह्नित आवासों में लोगों के दरवाजे पर पोस्टर चिपकाने, लोगों को जागरूक करने के निर्देश अंचल अधिकारी को दिए गए हैं. जबकि सिविल सर्जन को संक्रमित व्यक्तियों के नियमित जांच के लिये जरूरी चिकित्सीय सुविधा दवाएं तथा संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान करने तथा कोविड-19 जांच करने का निर्देश दिया गया है. नगर निगम को उक्त क्षेत्रों के आसपास सैनिटाइजेशन का काम करने को कहा गया है.
[wpse_comments_template]