Ramgarh: पतरातू प्रखंड के बरकाकाना स्थित पीडीएस दुकान अम्बा सहायता समूह में कुल 271 कार्ड धारी हैं जिसमें गुलाबी कार्डधारी 269, पीला कार्डधारी 2, जबकि ग्रीन कार्डधारियों का कार्ड नहीं बना है. लेकिन उन लाभुकों तक कार्ड नहीं पहुंचने के कारण उन्हें अनाज देने की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं की गई है. अम्बा सहायता समूह पीडीएस दुकान में 2 महीने का राशन स्टॉक में है. यानी 1 महीने का स्टॉक चावल और 1 महीने का स्टॉक गेहूं उपलब्ध है. इस पीडीएस दुकान में गुलाबी कार्ड धारियों को प्रति व्यक्ति 6 किलो अनाज 4 किलो गेहूं और नमक दिया जा रहा है. पीला कार्ड धारियों को प्रति व्यक्ति 21 किलो चावल 14 किलो गेहूं और 3 किलो चीनी दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कोष के तहत मिलने वाले गुलाबी और पीले कार्डधारियों को पांच 5-5 किलो अनाज देने की भी बात कही जा रही है.
देखिए वीडियो-
आधार ऑनलाइन के बावजूद अनाज नहीं
पीडीएस दुकान में पहुंचे कुछ महिला लाभुकों ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों का आधार कार्ड ऑनलाइन करने के बाद भी उन्हें अनाज नहीं दिया जा रहा है. कार्डों में जितनी संख्या है उतने ही लोगों का अनाज डीलर देते हैं. जबकि 30 की संख्या में ग्रीन कार्ड धारियों का चयन होने के बाद भी कार्ड नहीं बनने पर उन्हें इस सुविधा से वंचित रखा गया है. अंबा सहायता समूह पीडीएस दुकान की देखरेख करने वाले राजा खान बताते हैं कि, गरीबों को मिलने वाला अनाज प्रत्येक महीने यहां से दिया जाता है.
पीडीएस दुकान में व्यापक इंतजाम
कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए पीडीएस दुकान में व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पाइप के माध्यम से अनाज दिया जा रहा है. साथ ही यहां सैनिटाइजर की भी व्यवस्था रखी गई है. दुकान में सभी लाभुकों को मोबाइल ओटीपी के माध्यम से राशन सामग्री दिया जा रहा है. इस पीडीएस में मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए पॉस मशीन का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. बताया जाता है कि बहुत कम संख्या ऐसे लोग हैं जिन्होंने इस कोविड काल में अपना राशन नहीं उठाया है.