Ranchi: रांची के स्कूलों में 9 महीने बाद एक बार रौनक लौट आयी. 10वीं और 12वीं के बच्चे निर्धारित समय से स्कूल पहुंचे. स्कूल पहुंचने वाले बच्चों से मेन गेट पर ही प्रवेश से पहले उनका हैंड सैनिटाइज करवाया गया. इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही छात्रों को अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी गयी. इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए क्लास में इंट्री दी. स्कूल आने वाले छात्रों के अभिभावकों से सहमति पत्र भी लिखवा कर लिया गया था.
देखें वीडियो-
इसे भी पढ़ें- DM एक योद्धा फिल्म में दिखेगी देवेंद्र मांझी की संघर्ष कथा
DPS में 80 प्रतिशत बच्चे हुए उपस्थित
दिल्ली पब्लिक स्कूल में 80 प्रतिशत बच्चे स्कूल के पहले दिन उपस्थित हुए. लंबे अंतराल के बाद स्कूल पहुंचकर छात्र भी काफी खुश दिखायी दे रहे थे. बता दें कि DPS में 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल के क्लास आयोजित किए गये. सोशल डिस्टेंसिंग के देखते हुए स्कूल के पहले दिन दो सेक्शन के छात्रों को ही बुलाया गया था.
इसे भी पढ़ें- टीएमसी-भाजपा का ट्वीट वार, प्रशांत ने कहा, भाजपा दहाई का आंकड़ा पार नहीं करेगी, विजयवर्गीय का जवाब, भाजपा की सुनामी चल रही है
छात्रों के बिना स्कूल बन गया था बिल्डिंग- प्राचार्य
दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राम सिंह ने lagatar.in से बातचीत करते हुए कहा कि बच्चों के बिना स्कूल की रौनक ही खत्म हो गयी थी. यहां सिर्फ बिल्डिंग ही थी. लंबे वक्त के बाद आज बच्चे स्कूल आए. इस दौरान सभी नियमों का पालन किया गया और स्कूल के पहले दिन क्लास और प्रैक्टिकल भी हुआ. जिसमें 75 से 80 प्रतिशत छात्र उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि स्कूल में काफी पहले से ही ऑफलाइन और ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा है.
इसे भी पढ़ें- गढ़वाः प्रशासन पर बालू माफिया भारी, डीसी और डीएमओ ने माना होता है अवैध कारोबार, फिर भी कार्रवाई नहीं
जिला स्कूल रांची में कम थी छात्रों की उपस्थिति
प्रवेश के पहले बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग…
9 महीने के बाद रांची के स्कूलों में एक बार फिर से कक्षाओं की घंटी गूंजी और छात्रों का उत्साह देखते ही बना. हालांकि जिला स्कूल में छात्रों की उपस्थिति कम थी, लेकिन उनके छात्रों के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही थी. यहां भी छात्रों को क्लास में प्रवेश से पहले हैंड सैनिटाइज करवाया गया. इसके साथ ही बॉडी टेंपरेचर की भी माप ली गयी.
इसे भी पढ़ें- वायरल ऑडियो में सुनें, कैसे होता है बालू का अवैध कारोबार और सब कुछ मैनेज
दोगुने मेहनत के साथ छात्र करें पढ़ाई
जिला स्कूल के प्राचार्य आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि लंबे वक्त बाद आज स्कूल खुला है. छात्रों को सुरक्षा मानकों का पालन करवाते हुए आज पढ़ाया गया है. उन्होंने यह संदेश दिया की अब दुगने मेहनत के साथ पढ़ाई करें. उन्होंने कहा कि स्कूलों के खुलने के बाद से बच्चों को और भी ज्यादा इमानदारी से पढ़ाई करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- अब नये प्रकार के कोरोना ने दुनिया भर में मचाया हड़कंप, भारत में भी आपात बैठक
स्टू़डेंट्स ने कहा- परीक्षा के पहले स्कूल खोलने से तैयारी हो सकेगी बेहतर
कॉमर्स के स्टूडेंट्स प्रणव कुमार मिश्रा ने कहा कि स्कूल आने में बिलकुल डर नहीं लगा. उन्होंने कहा कि स्कूल में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम छात्र भी डिस्टेंस बना कर ही रखेंगे. उन्होंने बताया कि घर में पढ़ाई बाधित हो रही थी. उन्होंने कहा कि परीक्षा के पहले स्कूलों के खुलने से तैयारियों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.वहां एक अन्य छात्रा आकृति मोहन,और अर्चिता ने बताया कि कोरोना को देखते हुए सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया है. उन्होंने कहा कि इतने दिनों बाद स्कूल आकर हनें भी अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि सभी SOP का भी पालन किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आज प्रैक्टिकल के 2 क्लास हुए.
इसे भी पढ़ें-क्या बेमन का आमंत्रण तोड़ पायेगा किसानों का गतिरोध