Latehar : लातेहार के समाहरणालय मोड़ पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मणिपुर हिंसा के खिलाफ पीएम का पुतला दहन किया. इसकी अध्यक्षता जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे ने किया. कहा कि पिछले दो महीने से मणिपुर जातीय हिंसा की आग में जल रहा है. बावजूद देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री इसे रोकने में असफल हैं. केंद्र सरकार व राज्य सरकार इस घटना को रोकने में पूरी तरह से फेल है. इस दौरान झामुमो नेताओं ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. मौके पर अशोक पांडेय, आलोक कुमार मंटू व ऐश्वर उरांव समेत कई झामुमो नेता शामिल थे.
विद्यालय में शिक्षक बढ़ाने की मांग
बारियातू प्रखंड के बालूभांग पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हेरनहोपा में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सौंपा है. ज्ञापन में ग्रामीण बिनोद कुमार यादव, सुकुल गंझू, प्रदीप, आशीष, सुनीता, मनीषा, रितेश यादव व बासदेव समेत अन्य कई ग्रामीणों ने बताया कि हेरनहोपा ग्राम चतरा जिला के सीमांत पर अविस्थत है. यहां अनुसूचित जाति, जनजाति व ओबीसी के लोग निवास करते हैं. उक्त विद्यालय में 150 छात्र व छात्रा पढ़ाई करते हैं. इस सत्र में नामांकन बढ़ रहा है. प्रत्येक दिन 60 से 70 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति रहती है. विद्यालय में मात्र दो शिक्षक हैं. इसमें एक शिक्षक शंभू पासवान गत 30 जून को सेवानिवृत्त हो चुके हैं. विद्यालय में मात्र एक शिक्षक बचे हुए हैं. एक शिक्षक के सहारे पढ़ाई करना संभव नहीं है. हेरनहोपा गांव के आसपास कोई और दूसरा विद्यालय भी नहीं है. ग्रामीणों ने कम से कम दो और शिक्षकों की पदस्थापना करने की मांग की है.
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा
कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि आमिर हयात ने गुरुवार को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी, बालूमाथ को सौंपा. ज्ञापन में मणिपुर के कुकी समुदाय के महिला के साथ हुई अमानवीय व्यवहार पर संवेदना व्यक्त करते हुए मणिपुर सरकार के प्रति आक्रोश जाहिर किया. कहा कि यह घटना देश को शर्मसार करने वाली है. यह आदिवासी महिला की आबरू नहीं, बल्कि हमारी देश की आबरू लूटी गयी है. मणिपुर में लगातार जिस तरह की मैतई और कुकी जनजाति एक-दूसरे की जान ले रहे हैं, यह चिंतनीय है. हयात ने राष्ट्रपति से निवेदन करते हुए अपनी शक्तियों का उपयोग कर मणिपुर में आदिवासियों की खूबसूरत संस्कृति एवं सभ्यता को बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की मांग की.
जमीरा पंचायत की मुखिया ने रोल विद्यालय का किया निरीक्षण
चंदवा प्रखंड क्षेत्र के जमीरा पंचायत की मुखिया दुर्गावती देवी ने गुरुवार को रोल स्थित जस्टिस एलपीएन शाहदेव उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय में चल रही पठन-पाठन से जुड़ी जानकारी ली. शिक्षकों ने स्कूल में बच्चों को हो रही परेशानियों से मुखिया को अवगत करवाया. मुखिया दुर्गावती देवी ने समस्याओं का जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया. निरीक्षण के क्रम में मुखिया ने विद्यालय प्रांगण में बन रहे नये भवन का भी मुआयना किया. घटिया निर्माण कार्य पर नाराजगी जाहिर की. मुखिया ने कहा कि ठेकेदार के द्वारा नये भवन के निर्माण में घटिया किस्म के मेटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है. उक्त कार्य की गुणवत्ता निम्न स्तर की है. ठेकेदार के द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी शिकायत जिले के अधिकारियों से की जायेगी. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष शीतमोहन मुंडा, युवा समाजसेवी ब्रम्हदेव प्रजापति, राजेश उरांव,अशोक प्रजापति, प्रदीप प्रजापति समेत विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : सीएम बताएं किस नियोजन नीति के तहत 26001 पदों पर होगी नियुक्ति- भानु प्रताप शाही
Leave a Reply