भौरियाही के ग्रामीणों ने पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता से की मुलाकात
Koderma: मरकच्चो प्रखंड के डगरनवा पंचायत के रेवेन्यू गांव के टोला भौरियाही के ग्रामीणों ने गुरुवार को पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता से मुलाकात कर गांव में बिजली उपलध कराने की मांग की. साथ ही कार्यपालक अभियंता के नाम एक आवेदन भी सौंपा. इसे लेकर शालिनी गुप्ता ने विभाग के आला अधिकारी से बात कर जल्द उक्त टोला में बिजली बहाल कराने का भरोसा दिया. दिए आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि डगरनवा पंचायत के रेवेन्यू गांव परसाबाद के भौरियाही टोला मे लगभग डेढ़ सौ की संख्या में आदिवासी परिवार के लोग यहां बरसों से रह कर जीवन यापन करते हैं. आजादी के 77 वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां के ग्रामीणों विद्युत सुविधआ नहीं मिल सकी है. ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्ष पूर्व गांव मे पोल तो लगा दिया गया लेकिन अब तक यहां तार नहीं लगाया गया. ग्रामीणों ने उक्त गांव में बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग की है. आवेदन में अरुण मरांडी,सुनीता देवी, बिशुन टुडू,बंशी बेसरा,अर्जुन किस्सू,विजय बॉसके, ममता देवी, सारो देवी आदि के हस्ताक्षर अंकित हैं. मालूम हो मारकच्चो प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत डगरनवा के भौरियाही टोला में आजादी के इतने साल बाद भी बिजली नहीं पहुंच सकी है. लोग यहां आज भी ढ़िबरी युग मे जीने को मजबूर हैं.
———

कोडरमा में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी
Koderma:कृष्ण जन्माष्टमी पर बुधवार को पूरे जिले में भक्ति का माहौल देखने को मिला. जय कन्हैया लाल की.. के जयकारों से कोडरमा गूंज उठा. मंदिरों में देर रात तक कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. कृष्ण भक्तों ने उपवास रखकर श्रद्धा भक्ति के साथ मध्य रात्रि तक पूजा-अर्चना की. जैसे ही रात्रि 11 बजकर 59 मिनट पर मंदिरों में घंटियां बजनी शुरू हुई. वैसे ही झुमरी तिलैया में बरसात भी शुरू गो गई. 15 मिनट तक बरसात होती रही और तेज हवा की वजह से 12 बजकर 01 मिनट से विद्युत आपूर्ति शहर में बंद रही. पर्व को लेकर मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया था. मंदिरों में शाम से ही देर रात्रि तक भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा. कान्हा के जन्म के बाद लोगों के बीच प्रसाद, मिठाई व टॉफी बांटी गई. इस शुभ घड़ी भगवान कृष्ण की झांकियां भी दिखाई गई. जन्मोत्सव पर श्रद्धालु भक्तों ने कान्हा को झूला झुलाया एवं दही और माखन का भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मंदिरों में कई बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में पहुंचे जिन्हें देखने के लिए लोगों में उत्सुकता थी.
शहर के खुदरापट्टी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में श्रीराम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में संगीतमय भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में राखी भदानी मनीष कपसिमें उपस्थित थे. मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा भगवान श्री कृष्ण बुराइयों पर अच्छाई की के लिए अवतार लिया था. भगवान श्री कृष्ण का अवतार पापियों के खात्मे के लिए हुआ था. भगवान कृष्ण ने मार्गदर्शक की भूमिका निभा कर महाभारत में सत्य की जीत हासिल कराने में अहम भूमिका निभाई थी.
वहीं दूसरी ओर श्री मनहरण कुटिया में छह दिवसीय झूलन उत्सव शुरू हुआ. स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, कोडरमा रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर, गौरीशंकर मंदिर समेत कई निवास स्थलों पर जन्माष्टमी की धूम रही. इस अवसर पर मुन्ना भदानी, अरविन्द चौधरी, राकेश राजपुत, नवीन सिन्हा राकेश कपसिमे, राजेश कपसिमे, सुजय सह, विनोद चौरसिया, पंकज केसरी, जीवकांत झा आदि उपस्थित थे.
वहीं दूसरी ओर अडडी बंगला रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी झुलन उत्सव लगाया गया. यहां गिरधारी सोमानी, नंदकिशोर शर्मा, राजा चौरसिया, पंकज केशरी सहित कई गायकों ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया.
मौेके पर राजकुमार चौधरी रामप्रवेश पांडेय कई श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे. झुमरी तिलैया के विभिन्न निवास स्थलों मंदिरों में भी झुलन सजाया गया. इस दौरान छोटी -छोटी गायें …. राधिका गौरी से बृज के छौरी से करा दो मेरा विवाह…काली कमले वाले मेरे यार…. कान्हा तो हमारा साथी है गरीबों का सहारा है….जैसे भजनों पर श्रद्धालु भक्त झुमते रहे. शहर के अडडी बंगला में प्रेरणा शाखा की सचिव सारिका लडढा और तन्मय लडढा ने चंद्रयान 3 पर आधारित झुलन उत्सव सजाया. जिसे देखकर श्रद्धालु भक्त ने निहाल हुए.. वहीं श्याम बाबा पथ स्थित नेहा जैन ने भी अपने निवास स्थल पर आकर्षण सजावट किये और भगवान कृष्ण को 56 भोग अर्पित किया गया. बताया गया. भगवान कृष्ण जब गोबर्धन पर्वत उठाये थे तब याशोदा मां ने 56 तरह के भोग खिलाये थे जो यह पंरपरा आज भी जारी है. इस कार्यक्रम में पायल अग्रवाल, राजादेवी बोहरा, राजकुमार बोहरा, निर्मल बोहरा प्रिंस अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे.
वहीं प्रतीक जैन कृष्ण की भूमिका में लोगों को मन मोह लिया. झुमरी तिलैया स्थित चमत्कारी बाबा मंदिर शुभम मगधीया, अभिषेक शर्मा, विजय सोनी, रंजीत रजक, चंदन सिंह, भागीरथ पांडेय मंटु पांडेय , धर्मशीला मिश्रा, साक्षी भदानी मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसके अलावा, झंडा चौक स्थित महेश दारूका माला दारूका के निवास स्थल पर पर भी कृष्ण का झुला लगाया गया. विश्राम बाग रोड स्थित राम मंदिर में ओम संकीर्तन मंडल एवं ओम शिवशक्ति महिला मंडल के द्वारा सवा 13 घंटे का भजनों का कार्यक्रम किया गया. शहर के कई इलाकों में हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, काली मंदिर, सहित कई मंदिरों को आकर्षण फूलों बैलून के साथ सजाया गया एवं संवारा गया.
कोडरमा के सहाना रोड स्थित एडुमेटा द आई स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा व बाल लीलाओं से जुड़ी अपने नटखट प्रदर्शन से सबों का मन मोहा. इस दौरान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं से जुड़कर बच्चों ने अलग अलग झांकियां भी प्रस्तुत की. प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल सभी गोविंदाओं की भूमिका आकर्षक का केंद्र रहा. स्कूल की निदेशक मधु कुमारी ने बताया कि जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. श्री कृष्ण हम सबों के आदर्श हैं जिन्होंने पूरे विश्व को गीता का संदेश दिया. उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की एडमिन श्रुति रॉय, प्रभारी सपना व शिक्षिका स्वाति के मार्गदर्शन में हुआ. बच्चों में वीर अग्रवाल, समक्ष, सक्षम राज, अयांश, अथर्व वत्स ने बालक कृष्ण का जबकि अदिति ने राधा का रूप धर लोगों को खूब प्रभावित किया. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों मयंक सिंह, इरहान, श्रद्धा पांडेय, तक्ष गंजू, मिहिर, शिक्षिकाओं व कर्मियों ने जमकर लुप्त उठाया व स्लोगन हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की का नारा लगाया.
——–

24 सितंबर को कर्मा महोत्सव मनाने को लेकर हुई बैठक
Koderma: डोमचांच प्रखंड अंतर्गत बंगाखलार पंचायत के सोबरना मे घटवार/ घटवाल आदिवासी महासभा की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता भागवत राय और संचालन अशोक कुमार राय ने की. बैठक मे जिला संगठन मंत्री विश्वनाथ राय ने कहा कि कर्मा पूजा घटवार स्वजाति की धरोहर है. 24 सितंबर को कर्मा पूजा डोमचांच प्रखंड के चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय मैदान में होना है. साथ ही बैठक में यह भी कहा गया कि जिस तरह से सरहुल या सोहराय विशेष रूप से संथाल आदिवासी का त्योहार है, उसी तरह पूर्वजों का दिया हुआ, धरोहर के रूप में कर्मा भी आदिवासी घटवार / घटवाल का त्यौहार है. हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी हम सभी स्वजातियों को कर्मा पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा सांस्कृतिक आदिवासी पर्व त्यौहार, आदिवासी हमारा रहन सहन आदिवासी फिर भी हमारे अपना हक और अधिकार के लिए सरकार के गलत नीतियों ने आदिवासियों को वंचित रखा है. साथ ही लोगों से आग्रह किया गया कि कर्मा पूजा स्थल में सभी लोग पहुंचे और कार्यक्रम को धूमधाम से मनाकर सफल बनाएं. मौके पर कोषाध्यक्ष शिवशंकर राय, प्रखंड प्रवक्ता घनश्याम राय रामकिशन राय यदि दर्जनों लोग मौजूद थे.