किशोर की मौत पर परिजनों ने एसएनएमएमसीएच में किया हंगामा
Dhanbad: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के इमरजेंसी यूनिट में एक बच्चे की मौत के बाद मंगलवार की देर शाम जमकर हंगामा हो गया. आमटाल के 7 वर्षीय किशोर को बिच्छु ने डंक मार दिया था. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच लाया गया. किशोर का इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने पहले तो चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया. फिर जब बच्चे का शव मांगा तो शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई. इसपर फिर परिजन हंगामा करने लगे. वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी और सुरक्षा कर्मी परिजनों को शांत कराने में लगे रहे. आखिरकार मामला किसी तरह शांत कराया गया. आमटाल के स्थानीय निवासियों से आवेदन पर हस्ताक्षर कराया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जिसके बाद परिजन शव लेकर इमरजेंसी से घर लौट गए.
———–
एटीएम में छेड़छाड़ कर रुपये की हेराफेरी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
तोपचांची: मंगलवार को तोपचांची बाजार स्थित एचडीएफसी एटीएम मशीन में ब्लैक टैप लगाकर रुपये उड़ाने वाले एक शख्स तोपचांची पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिसे पुलिस पकड़ कर तोपचांची थाना ले गई. मिली जानकारी के अनुसार तोपचांची बाजार स्थित राजा खान के मार्केट में स्थित एचडीएफसी एटीएम में तीन लड़के अंदर जा कर पैसे निकासी की जगह में ब्लैक टैप चिपका कर बाहर इंतजार कर रहा था. एटीएम के बगल में स्तिथ एक दुकानदार उसकी हरकत देख उससे पूछताछ करने लगा. इसी बीच वहां भीड़ लग गई. भीड़ को देख उसके दो साथी भाग निकले मगर एक युवक मोहम्मद बेलाल लोगों के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस उसे थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है. वहीं पकड़े गए युवक ने बताया की उसके दो और साथी तैयब और छोटू तीनो बोकारो सीवनडीह का रहने वाला है. युवक के साथ एक स्विफ्ट कार संख्या जेएच 01 बीपी 9337 को भी तोपचांची पुलिस ने पकड़ा.
———-
निरसा की पीडीएस संचालिका ने लड़की को मारा चाटा
संचालिका पर कम चावल देने का लगा आरोप
संचालिका ने आरोप को किया खारिज
Dhanbad: निरसा प्रखंड अंतर्गत श्यामपुर पंचायत के मालती देवी सरस्वती एसएचजी जन वितरण दुकान के संचालिका मालती देवी ने तबस्सुम आरा खातून को थप्पड़ जड़ देने जा मामला प्रकाश में आया है.दिया. चावल लेने गई लड़की ने बतायाकहा कि मैं चावल लेने आई गयी थी. जनवितरण संचालिका मालती देवी मुझे कम चावल दे रही थी. मैंने इसका विरोध करते हुए पूरा चावल लेने की बात कही तो उन्होंने कहा लेना है तो लो अन्यथा यहां से निकलो की बात कहकर अन्य लोगों को चावल देने लगी. इसपर मैंने कहा कि पूरा चावल नहीं देंगे तो मैं वीडियो बनाऊंगी और सबको बताऊंगी कि आप किस तरह चावल वितरण में हेराफेरी करती हैं. जब मैं वीडियो बनाने लगी तो वह मुझे थप्पड़ मार दी और कहां जिसको बुलाना है बुलाकर ने आओ कोई मेरा कुछ नही बिगाड़ सकता. वहीं जनवितरण दुकान की संचालिका मालती देवी ने कहा कि वह लड़की वीडियो बना रही थी मैंने मना किया. चावल काम देने का एवं थप्पड़ मारने का आरोप गलत है. बतातें चलें कि राज्य के जन वितरण के दुकानदारों को लेकर हमेशा कुछ ना कुछ ऐसी शिकायत सामने आती रहती है. परंतु किसी प्रकार का जांच और ना ही कार्रवाई होने से दुकानदारों का मनोबल काफी बढ़ हुआ है.