Kaushal kumar
Ranchi: पीडीएस दुकानों की पड़ताल करने लगातार की टीम सोमवार को रांची के संग्रामपुर पंचायत पहुंची. टीम ने ग्रामीणों से राशन वितरण को लेकर पूछताछ भी की. ग्रामीणों ने कहा कि सक्षम लोग भी यहां राशन उठा लेते हैं. ऐसे में जरूरतमंदों को राशन नहीं मिल पाता है.
कहा कि कई ऐसे गरीब हैं, जिनका कार्ड नहीं है. उन्हें राशन नहीं मिल पाता है. इसे लेकर ग्रामीणों ने राशनकार्ड का सर्वे कराने की मांग की. साथ ही सही लाभुक तक राशन उपलब्ध कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि राशन कार्ड के नाम पर गोरखधंधा चल रहा है. इसे बंद किया जाना चाहिए.
पीडीएस डीलरों ने मानदेय की मांग की
इस दौरान लगातार टीम कांके प्रखंड के अरसंडे गांव पहुंची. वहां के डीलर मुकेश कुमार ने कहा कि जितना अलॉटमेंट किया जाता है, हमें उतना अनाज मिल रहा है. इसे लाभुकों को दिया जाता है. 5 किलो के चावल दिया जा रहा था. अब इस महीने से गेहूं दिया जा रहा है. डीलर ने कहा कि उनके यहां से 248 कार्डधारियों को राशन मिलता है. सभी लोग अपना राशन उठाते हैं. कहा कि पिछली बार कोरोना काल में केंद्र सरकार की ओर से 6 महीने का राशन मिला था. इस बार नहीं मिला है. साथ ही पीडीएस डीलरों ने सरकार से मानदेय की मांग की.