Garhwa : समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गई. समीक्षा बैठक में डीसी ने भू- अर्जन से संबंधित कार्यों को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने अविलंब खजूरी एवं पोटमा का एलपीसी एवं जमाबंदी कराने का निर्देश दिया. बैठक में एलपीसी बनाने के कार्य के विषय पर एजेंसी द्वारा बताया गया कि एनएच अंतर्गत सभी अंचल अधिकारियों द्वारा 30% कार्य लंबित है. डीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को 1 सप्ताह के अंदर लंबित कार्यों का निष्पादन का निर्देश दिया. वैसे अधिग्रहित भूमि जिनका मुआवजा भुगतान कर दिया गया है, वैसे भूमि पर किसी भी प्रकार की संरचना निर्माण अथवा कृषि कार्य करने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी ने विभिन्न योजनाओं को लेकर भूमि अधिग्रहण, भूमि मुआवजा, एलपीसी समेत अन्य कार्यों को समय पर करने का निर्देश दिया, जिससे योजनाओं का संचालन समय पर पूरा किया जा सके. डीसी ने पंचायत भवन को सक्रिय रखने का भी निर्देश दिया एवं आपस में समन्वय बनाकर पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आमजनों की सेवा में तत्पर रहने का निर्देश दिया.
इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा-सह-जिला भू अर्जन पदाधिकारी राज महेश्वरम समेत परियोजना निदेशक एनएचएआई पलामू, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग गढ़वा, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल गढ़वा, कार्यपालक अभियंता अनुसंधान प्रमंडल गढ़वा, सभी अंचल अधिकारी, सभी अमीन, राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
कसौधन वैश्य समाज के सदस्य ने भाजपा नेता के लिए किया रक्तदान
भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुरली श्याम सोनी को खून की कमी हो गई. डॉक्टरों ने उन्हें खून चढ़वाने की सलाह दी. मुरली ने कसौधन वैश्य समाज गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप से संपर्क किया और बी पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था का आग्रह किया. उमेश ने चिनिया रोड निवासी मन्ना कश्यप से रक्तदान करने की अपील की. मुन्ना तुरंत तैयार हो गए और एक यूनिट रक्तदान किया. मुन्ना कश्यप ने कहा कि जहां आप लोग समाज के लिए इतना कुछ कर रहे हैं, मुझे रक्तदान करने का मौका मिल रहा है तो मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
उमेश कश्यप ने कहा कि कसौधन वैश्य समाज के युवा साथियों के द्वारा रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को लगातार रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है. किसी भी वक्त कसौधन वैश्य समाज के सदस्य रक्तदान करने के लिए तैयार रहते हैं. पूर्व में भी बहुत सारे जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराये गये हैं. मौके पर समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कश्यप, कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप, मीडिया प्रभारी आशीष, युवा टीम के सचिव हर्ष सीटू, कोषाध्यक्ष अभिषेक कश्यप (राहुल) उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : रिम्स में इलाज के दौरान कैदी की मौत, पोस्टमार्टम प्रक्रिया की कराई गई वीडियोग्राफी
[wpse_comments_template]