- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने मंगलवार शाम को जारी की अधिसूचना
- शिक्षा मंत्री होंगे अध्यक्ष, निकाय में 10 सदस्य और 1 सदस्य सचिव किए गए शामिल
Ranchi: प्रतिष्ठित नेतरहाट स्कूल के विद्यालय समिति के सामान्य निकाय का पुनर्गठन कर दिया गया है. राज्यपाल के आदेश के बाद मंगलवार शाम को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पुनर्गठन निकाय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 10 सदस्य और एक सदस्य सचिव को शामिल किया गया है. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 23 अक्टूबर 2009 को नेतरहाट आवासीय विद्यालय को नेतरहाट विद्यालय समिति के नाम से स्वायत्तशासी संस्था के रूप में परिवर्तित एवं स्थापित किया गया. विद्यालय समिति की नियमावली के नियम 2 और 5 के तहत समिति के सामान्य निकाय का पुनर्गठन किया जाता है.

जानें नई समिति में कौन-कौन हैं
अध्यक्ष – स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री (वर्तमान में जगरनाथ महतो)
उपाध्यक्ष – विकास आयुक्त
सदस्य – स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव
सदस्य – पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त
सदस्य – लातेहार उपायुक्त
सदस्य – लोहरदगा उपायुक्त
सदस्य – वित्त विभाग के प्रतिनिधि (वित्त सचिव द्वारा मनोनीत सदस्य)
सदस्य – धर्मराज सिंह (राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद)
सदस्य – डॉ. गिरीन्द्र प्रसाद (नेतरहाट विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक)
सदस्य – मुरलीधर कोटवार (नेतरहाट विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक)
सदस्य – आशीष आलोक (नेतरहाट विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र)
सदस्य – प्रो. वैद्यनाथ लाभ (नेतरहाट विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र)
सदस्य सचिव – नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य
वहीं नेतरहाट विद्यालय समिति की कार्यकारिणी समिति का भी पुनर्गठन कर दिया गया है. राज्यपाल के आदेश के बाद मंगलवार शाम को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है. पुनर्गठन समिति में एक सभापति, 5 सदस्य और एक सदस्य सचिव को शामिल किए गए हैं.

पुनर्गठित समिति में शामिल किए गए सदस्य
सभापति – संतोष उरांव (नेतरहाट आवासीय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र)
सदस्य – माध्यमिक शिक्षा के निदेशक
सदस्य – वित्त विभाग के प्रतिनिधि (वित्त सचिव द्वारा मनोनीत सदस्य)
सदस्य – डॉ. कामिनी कुमार (राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद्द)
सदस्य – डॉ. उपेंद्र कुमार (नेतरहाट विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक)
सदस्य – शैलेश कुमार सिंह (नेतरहाट आवासीय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र)
सदस्य सचिव – नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य

