Advertisement

रांची के नामकुम में ESIC मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

Ranchi :  कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने रांची के नामकुम स्थित अपने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में सीनियर रेजिडेंट्स और फैकल्टी (शिक्षण संकाय) की नियुक्ति के लिए वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई रखी गई है. योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र की स्कैन की हुई प्रति सहायक दस्तावेजों के साथ dean-ranchi.jh@esic.gov.in पर भेज सकते हैं.   इंटरव्यू की तिथि और समय: - 29 मई: सामान्य चिकित्सा, बाल चिकित्सा, त्वचा विज्ञान, मनोचिकित्सा, रेडियो-निदान और दंत चिकित्सा के लिए स्पेशलिस्ट फैकल्टी का इंटरव्यू (सुबह 9 बजे से 11:30 बजे) - 30 मई: ऑर्थोपेडिक्स, ईएनटी, नेत्र विज्ञान, प्रसूति एवं स्त्री रोग और अन्य के लिए इंटरव्यू (सुबह 9 बजे से 11:30 बजे)   पद और योग्यता - प्रोफेसर: 6 पद, आयु सीमा 69 वर्ष - एसोसिएट प्रोफेसर: 12 पद, आयु सीमा 69 वर्ष - सहायक प्रोफेसर: 11 पद, आयु सीमा 69 वर्ष - सीनियर रेजिडेंट्स: 13 पद, आयु सीमा 45 वर्ष अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की विशेषताएं - 220 बेड वाले अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं - 3 आधुनिक ऑपरेशन थिएटर और 34 सामान्य वार्ड - 6 आइसोलेशन वार्ड और 40 ओपीडी कमरे - ESIC ने अक्टूबर 2024 में मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी है, जिसमें 50 एमबीबीएस सीटें होंगी