जनसंपर्क अभियान तेज
Latehar : पलामू के शिवाजी मैदान में आगामी 11 फरवरी को पिछड़ा वर्ग व ओबीसी एकता अधिकार मंच और राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में पलामू प्रमंडलीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के लातेहार जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी.
एकता रथ चलाकर ओबीसी व पिछड़ा वर्ग को सम्मेलन में भाग लेने की अपील
शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि यह प्रमंडलीय सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और पलामू प्रमंडल में पिछड़ा व ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए एक नयी दिशा व दशा तय करेगा. उन्होंने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लातेहार जिला के सभी प्रखंडों में एकता रथ चलाया जा रहा है. इस रथ के माध्यम से ओबीसी व पिछड़ा वर्ग के लोगों को उक्त सम्मेलन में भाग लेने की अपील की जा रही है. इसके अलावा प्रखंडों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है.
अपने हक व अधिकार के लिए आगे आना होगा
प्रसाद ने कहा कि ओबीसी व पिछड़ा समाज का राष्ट्र व समाज के निर्माण में अहम योगदान है. लेकिन आज तक इस समाज को राजनीतिक व सामाजिक रूप से वह हक व अधिकार नहीं मिल पाया, जिसके वह हकदार है. ओबीसी समुदाय जितना राजस्व टैक्स व जीएसटी के रूप में सरकार को देती है, उतना कोई नहीं देता है. इसके बावजूद ओबीसी को उपेक्षित रखा जा रहा है. कहा कि हमें अपने हक अधिकार के लिए आगे आना होगा. लातेहार जिला में ओबीसी का आरक्षण शून्य है. जबकि लातेहार में ओबीसी समुदाय की आबादी आधी से अधिक है. इन सब सवालों को लेकर ही प्रमंडलीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. प्रसाद ने 11 फरवरी की प्रमंडलीय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील ओबीसी व पिछड़ा वर्ग के लोगों से की है.
Leave a Reply