ने Reliance-Future">https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/sebi-approves-future-reliance-deal/articleshow/80371900.cms">Reliance-Future
ग्रुप के बीच हुई डील को मंजूरी दे दी है. अमेजन">https://www.amazon.in/-/hi/">अमेजन
को इस डील से आपत्ति थी. Reliance-Future ग्रुप के बीच अगस्त 2020 में 24713 करोड़ रुपये का सौदा हुआ था. इस सौदे के अनुसार, फ्यूचर ग्रुप का रिटेल, होलसेल और लॉजिस्टिक्स कारोबार रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को बेचा जायेगा. इसे भी पढ़े:बेरमो">https://lagatar.in/bermo-the-body-of-the-youth-who-was-gunned-down-in-the-sack-was-found-the-police-engaged-in-the-investigation/19624/">बेरमो
: बोरे में बंद सिर कुचला हुआ युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
BSE की रिपोर्ट के आधार पर Reliance-Futureमिली मंजूरी
BSE">https://www.bseindia.com/">BSEने इस डील को लेकर रिपोर्ट में कोई विपरीत अवलोकन नहीं दिया है. इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर ये फैसला लिया गया है. SEBI ने कहा है कि इस सौदे के लिए शेयर होल्डर्स या नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की भी मंजूरी लेनी होगी. इसे भी पढ़े:जो">https://lagatar.in/joe-biden-will-face-many-challenges/19617/">जो
बाइडन के सामने होंगी कई चुनौतियां
अमेजन ने की थी सौदे को रोकने की अपील
अमेरिका की दिग्गज E-commerce कंपनी अमेजन ने SEBI और अन्य रेगुलेटर एजेंसियों से रिलायंस-फ्यूचर डील को मंजूरी ना देने की अपील की थी. इस डील को रोकने के पीछे अमेजन ने दिल्ली हाईकोर्ट और सिंगापुर की मध्यस्थता अदालत में लंबित मामलों का हवाला दिया था. इसे भी पढ़े:इतिहास">https://lagatar.in/sensex-for-the-first-time-in-history-exceeded-50-thousand/19615/">इतिहासमें पहली बार Sensex 50 हजार के पार
अगस्त में हुआ था सौदा
RIL ने अगस्त में किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप को खरीदने की घोषणा की थी. यह सौदा 24713 करोड़ रुपये में हुआ था. इस सौदे के तहत फ्यूचर ग्रुप का रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग कारोबार रिलायंस को मिलेगा. रिलायंस ने देश में रिटेल कारोबार के विस्तार के लिए यह सौदा किया था. इसे भी पढ़े:बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-miscreants-attacked-woman-seeing-her-alone-at-home-take-millions-of-rupees/19611/">बोकारो: महिला को घर में अकेली देख बदमाशों ने किया हमला,लाखों रूपये ले उड़े
कंपीटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने भी दी मंजूरी
Reliance-Future ग्रुप के बीच हुए सौदे को कंपीटीशन कमीशन ऑफ इंडिया भी मंजूरी दे चुका है. इस सौदे के तहत फ्यूचर ग्रुप के देशभर में फैले 1800 स्टोर से ज्यादा स्टोर रिलायंस रिटेल को मिलेंगे. इसमें फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार, FBB, सेंट्रल फूडहॉल फॉर्मेट्स के स्टोर शामिल हैं. फ्यूचर ग्रुप के यह स्टोर देश के 420 शहरों में स्थित हैं. इसे भी पढ़े:कंट्रोलर">https://lagatar.in/controller-transferred-clerks-tainted-inspectors-got-the-desired-posting/19558/">कंट्रोलरने सचिव को अंधेरे में रख किया क्लर्कों का तबादला, दागी निरीक्षकों को दिलाई मनचाही पोस्टिंग
दो महीने में पूरी हो जायेगी डील
फ्यूचर ग्रुप के फाउंडर और CEO किशोर बियानी ने कहा कि SEBI की मंजूरी के बाद रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप डील दो महीने में पूरी हो जायेगी. बियानी के अनुसार, कोविड-19 लॉकडाउन के बाद फ्यूचर ग्रुप का बिजनेस बुरी तरह प्रभावित हुआ था. कर्ज भी काफी बढ़ गया था. इसे भी पढ़े:जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-a-video-of-cdpo-playing-a-game-in-the-program-went-viral/19606/">जामताड़ा:कार्यक्रम में गेम खेलने में मशगुल सीडीपीओ का वीडियो हुआ वायरल

Leave a Comment