Ranchi : पुलिस और कोबरा-209 बटालियन के जवानों के बीच नक्सल प्रभावित टोंटो-गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर मुठभेड़ हुई है. घटना में घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया है. खेलगांव स्थित हेलीपैड पर बीएसएफ के चॉपर से घायल चार जवान को लाया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही खेलगांव हेलीपैड की सीआरपीएफ के जवानों ने घेराबंदी कर दी. घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मेडिका हॉस्पिटल तक लाया गया. मौके पर सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों के अलावा खेलगांव, सदर और ट्रैफिक थाना प्रभारी भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : निलंबित IAS पूजा सिंघल की पल्स अस्पताल समेत 82.77 करोड़ की संपत्ति ED ने कुर्क
खतरे से बाहर हैं सभी जवान
जानकारी के मुताबिक घायलों का नाम सुशील लकड़ा (25), सूरज कुमार (29), बुद्धदेव किशन (29) और कृष्णा बोकारे (31) है. सुशील लकड़ा ओडिशा के सुंदरगढ़ का रहना वाला है. इन्हें पैर में गोली लगी है. वहीं सूरज कुमार उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले हैं. इन्हें दाहिने पैर में गोली लगी है, जबकि बुधदेव किशन भी ओडिशा के रहने वाले हैं और इनका बायां हाथ जख्मी है. वहीं कृष्णा बोकारे कर्नाटक के रहने वाले हैं. इन्हें सीने के उपरी हिस्से में जख्म है.
इसे भी पढ़ें : दलबदल मामला : विधानसभा की ओर से दलीलें पूरी, MLA दीपिका पांडे को 13 दिसंबर को रखना है पक्ष
