LagatarDesk: भारतीय रिजर्व बैंक ने चेन्नई स्थित निसान रेनो फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर केंद्रीय बैंक के निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.निसान रेनो फाइनेंशियल सर्विसेज दरअसल में निसान रेनो कार कंपनी का एक वित्तीय सेवा कंपनी है जो कार लोन तथा बीमा प्रदान करती है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, कंपनी पर Non Banking Financial Services (NBFC) के लिए कोड में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए जुर्माना लगाया गया है.
पहले ही आरबीआई द्वारा नोटिस जारी
आरबीआई ने पहले ही निसान रेनो फाइनेंशियल सर्विसेस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. कंपनी के जवाब और दस्तावेज की जांच करने के बाद रेनो फाइनेंशियल सर्विसेस पर जुर्माना लगाया गया है.आरबीआई द्वारा कंपनी की 31 मार्च 2019 तक की वित्तीय स्थिति की जांच करने पर पता चला कि कंपनी ने रिजर्व बैंक के निर्देशों का पालन नहीं किया है. हालांकि रिजर्व बैंक ने इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी है.