Ranchi : रमजान का पाक माह शुरू हो गया है. लेकिन उसके बावजूद मुस्लिम बहुल क्षेत्रों की सफाई नाकाफी है. मेन रोड से करीब चर्च रोड स्थित नाजिर अली लेन में करीब 5 हजार की आबादी है. पास में ही मस्जिद है, इस मार्ग से बड़ी संख्या में नमाजियों का आना जाना लगा रहता है. लेकिन नगर निगम का इस ओर थोड़ा भी ध्यान नहीं है. क्षेत्र की नालियां अटी पड़ी हैं, जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है. लोग काफी परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें –नीतीश कुमार, राबड़ी देवी समेत 11 उम्मीदवारों का MLC बनना तय, नहीं होगी फाइट
निगम को ध्यान देने की जरूरत : रज्जाक
क्षेत्र के अब्दुल रज्जाक ने कहा कि गंदगी की परेशानी बनी हुई है. रमजान का महीना भी शुरू हो गया है. कम से कम नमाजियों का ख्याल करते हुए नगर निगम को इस ओर बेहतर साफ सफाई करने की जरूरत है.
अधुरी सफाई से फैल रही गंदगी : मोख्तार
मो. मोख्तार आलम ने कहा कि नाजिर अली लेन में घनी आबादी है, यहां निगम की ओर से अब झाडू भी नहीं दिया जाता है. कचरे का उठाव भी भली भांति नहीं होता है. अधूरी सफाई की वजह से गंदगी की परेशानी बनी हुई है. इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.
सफाई के प्रति निगम का ध्यान नहीं : फैज
फैज अहमद ने कहा कि क्षेत्र की नालियों की सफाई अच्छी तरह नहीं होती है, कचरे का उठाव भी नहीं हो रहा है. गंदगी की परेशानी बनी हुई है. इस संबंध में निगम को जानकारी दी गई. लेकिन समाधान के लिए पहल अबतक नहीं किया गया है. इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.
गंदगी से बढ़ी बदबू की परेशानी : शाहिद
शाहिद अख्तर ने कहा कि क्षेत्र में वर्षों से गंदगी की परेशानी बनी हुई है. इस ओर नगर निगम का ध्यान नहीं है. गंदगी की वजह से दुर्गंध की परेशानी भी है. रमजान का महीना है, निगम को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके.
इसे भी पढ़ें –रांची : 2500 बच्चों को मिड डे मील में दिया जा रहा है गिफ्ट मिल्क
Leave a Reply