Ranchi : खेलगांव के लालगंज में सोमवार की सुबह जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या और दूसरे को घायल करने के आरोपी रिटायर्ड फौजी मैनेजर तिवारी को पुलिस ने टाटीसिल्वे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल, राइफल और 11 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पूछताछ में उसने कहा है कि पहले से ही जमीन विवाद चल रहा है. इसी विवाद के क्रम में उसने फायरिंग की थी.
इसे भी पढे़ं- Lagatar Investigation: फर्जी पेपर पर ले लिया करोड़ों का काम, जानकारी के बाद भी खामोश रहे अफसर
ओपी प्रभारी से कहा था, काम बंद करवाएं वरना ठीक नहीं होगा
आरोपी रिटायर्ड फौजी ने सोमवार की सुबह खेलगांव ओपी प्रभारी को कॉल कर कहा था कि जमीन पर काम चल रहा है, बंद करवाएं वरना ठीक नहीं होगा. इसके बाद थानेदार ने पीसीआर वैन की पुलिस को भेजा. लेकिन इससे पहले ही रिटायर्ड आर्मी जवान मैनेजर तिवारी ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए एक व्यक्ति मजदूर सूरज कुमार की हत्या कर दी, जबकि दूसरे व्यक्ति अमरेंद्र कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद वहां से फरार हो गया था.
इसे भी पढे़ं- CCL का ट्रांजिट शुल्क जमा करने के बावजूद पाकुड़ रेंजर ने कोयला लदे ट्रकों को जबरन पकड़ा, पढ़ें रिपोर्ट
23 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद बनी हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार लालगंज निवासी अशोक कुमार शुक्ला की 23 डिसमिल जमीन है. इस पर चाहरदीवारी है. सोमवार की सुबह आरोपित मैनेजर तिवारी ने चाहरदीवारी का गेट तोड़ दिया. काम कर रहे मजदूरों ने इसका विरोध किया. इसी बीच जमीन मालिक का साला अमरेंद्र मिश्रा वहां पहुंचा. अमरेंद्र और मजदूरों के साथ मैनेजर तिवारी का विवाद शुरू हुआ तो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और फिर मारपीट होने लगी. इसी दौरान आरोपित ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. उसने करीब एक दर्जन राउंड गोलियां चलाईं.
इसे भी पढे़ं- जेरेडा में 170 करोड़ घोटाला मामलाः पूर्व निदेशक निरंजन कुमार सहित 3 के खिलाफ ACB ने दर्ज किया केस
चार नवंबर को जेल से छूटकर बाहर आया था मैनेजर तिवारी
आरोपित मैनेजर तिवारी ने जमीन मालिक अशोक शुक्ला से सितंबर माह में पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रकम नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में खेलगांव पुलिस ने मैनेजर तिवारी को 23 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वह चार नवंबर को जेल से छूटकर बाहर आया था.