Vinit Abha Upadhyay
Ranchi: झारखंड खाद्य आपूर्ति विभाग की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. पिछले दिनों मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा SFC (स्टेट फ़ूड कॉरपोरेशन) के कडरू स्थित गोदाम में किए गए औचक निरीक्षण के बाद जांच रिपोर्ट बनाई गई है. जांच रिपोर्ट में यह लिखा गया है कि तत्कालीन मंत्री सरयू राय की जानकारी में अनाज जमीन में गाड़ा गया था. करीब 1098.17 क्विंटल अनाज तत्कालीन मंत्री सरयू राय ने जमीन में गाड़ने की अनुमति दी थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उचित रखरखाव के अभाव में अनाज सड़ गया था और इसकी सूचना आप्त सचिव के माध्यम से तत्कालीन मंत्री सरयू राय को दी गई थी .बता दें कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने पिछले दिनों SFC गोदाम का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान JCB मशीन लगाकर जमीन में गाड़े गए अनाज को खोदकर निकाला गया था. जिसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने जांच रिपोर्ट मांगी थी.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली शराब घोटाला : जेल से छुटकारा नहीं, केजरीवाल, सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ी
Leave a Reply