Patna : बिहार में नई सरकार का गठन हो चुका है. इसके साथ-साथ नवगठित बिहार विधान सभा का पहला सत्र भी सोमवार (23 नवंबर) से शुरू हो गया है. सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्रियों ने पहली कैबिनेट बैठक में मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा कर दिया था. इधर, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अभी भी हार को पचा नहीं पाई है. राजद को अब भी सरकार बनाने की उम्मीद है. लालू प्रसाद की पार्टी RJD ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है. इसके साथ-साथ राजद का यह भी दावा है की यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी और गिर जाएगी.
इसे पढ़ें- दल-बदल पर सुनवाई अब 17 दिसंबर को, बाबूलाल ने मांगा समय कहा- मामला हाइकोर्ट में
केंद्र में तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करें नीतीश
RJD नेता अमरनाथ गामी ने कहा है की नीतीश कुमार को महागठबंधन के साथ आना चाहिए और केंद्र में तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करना चाहिए. साथ ही गामी ने कहा है की बिहार में ज्यादा दिन तक एनडीए सरकार चलने वाली नहीं है. गामी ने कहा, ‘धांधली के बावजूद भी जो जनादेश मिला है वह बहुत कम है. ज्यादा दिन सरकार चलने वाली नहीं है. नीतीश कुमार को केंद्र में तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करना चाहिए. तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.’ मालूम हो की नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.NDA में JDU के अलावा जीतनराम मांझी की ‘हम’ और मुकेश साहनी की VIP भी शामिल है.
इसे पढ़ें- अब सरकारी बैंकों का निजीकरण की तैयारी में केंद्र सरकार !
एनडीए है सबसे बड़ा गंठबंधन
बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा ने NDA 126 सीटों के साथ सबसे बड़ा गठबंधन है. इसमें BJP-74, JDU-43, हम-VIP 4-4 और निर्दलीय विधायक शामिल हैं.वहीं, महागठबंधन 110 सीटें जीतने में सफल हुआ है. इसमें RJD-75, कांग्रेस-19, वामदल-16 सीटें जीतने में सफल रहे हैं.