Ramgarh: पुलिस का वाहन जांच अभियान रंग लाने लगा है. रविवार को जांच के दौरान ही पुलिस के हाथ तीन कुख्यात लुटेरे पकड़े गए. लुटेरों को जब पुलिस ने पकड़ा तो उनके पास से चोरी की बाइक, लूट की रकम, सिम कार्ड, मोबाइल आदि बरामद हुए. इसके अलावा हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र में एक बैंक कर्मी के साथ हुई लूटकांड का भी खुलासा हो गया. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीन लुटेरे रामगढ़ शहर से भागने की फिराक में हैं. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन लोग मेन रोड से आते दिखाई दिए. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह उन्हें चकमा देकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर बस स्टैंड के पास बाइक को रोका और तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अपराधियों में गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलसराय निवासी शमशेर आलम, नौशाद अंसारी और बोकारो जिले के लालपनिया कोदवाटांड निवासी अब्दुल रहमान शामिल हैं. पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 19780 रुपए नगद, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुए. जब बाइक की छानबीन की गई तो वह भी चोरी की निकली. गिरफ्तार अपराधियों को थाने लाया गया तो उन लोगों ने एक बैंक कर्मी के लूट कांड में भी अपने संलिप्तता स्वीकार की. यह लूट कांड गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत टोंगी स्कूल के पास 26 जून को हुआ था.
इसे भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा की विजय संकल्प सभा में शामिल होने रांची पहुंचे
Leave a Reply