Sahibganj: आरपीएफ के जवान देवव्रत घोष ने फांसी लगाकर कर अपनी जान दे दी. आरपीएफ के बैरक में ही देवव्रत घोष ने फांसी लगायी. साहिबगंज के रेल मालगोदाम के पास स्थित रेलवे आरपीएफ बैरक की घटना है. जवान ने गमछा का फंदा बनाकर आत्महत्या की. जवान का शव खिड़की के बाहर ग्रिल से बंधे हुए लाल रंग के गमछे में फांसी के फंदे से लटकी बरामद हुआ. अन्य जवानों ने बताया कि देवव्रत पिता के निधन के बाद से डिप्रेशन में था. आत्महत्या की सूचना मिलने ही आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गयी.
इसे भी पढ़ें – आखिरकार ट्रंप ने मान ही ली अपनी हार, सत्ता परिवर्तन के लिए दी मंजूरी
बंगाल का रहने वाला था जवान
मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान देवव्रत घोष पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. देवव्रत आरपीएफ बैरक में रसोईया का काम करता था. 40 दिन पूर्व ही अपने पिता का दाह संस्कार कर 30 अक्टूबर को ड्यूटी में योगदान दिया था. जवान की अब तक शादी नहीं हुई थी.
इसे भी पढ़ें – जानें Google ने किस actress को बनाया National Crush Of India 2020 Female