New Delhi : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 2019 गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) वेतन स्तर-5 के परिणाम की घोषणा कर दी है. आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का परिणाम विभिन्न क्षेत्रीय केंद्रों की ओर से जारी किया गया है. रेलवे भर्ती की इस अहम परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट पर परिणाम मेरिट सूची ऑनलाइन देख सकते हैं.
डीवी राउंड के लिए चयनित
रेलवे भर्ती बोर्ड चंडीगढ़ की ओर से जारी अपनी चयन सूवी में 1189 उम्मीदवारों को अगले दौर के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इन उम्मीदवारों को द्वितीय चरण सीबीटी में उनके स्कोर के आधार पर वेतन स्तर-5 में अधिसूचित पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन (डीवी राउंड) के लिए अंतरिम रूप से चयनित करते हुए सूचीबद्ध किया गया है.
पांच दिसंबर से शुरू होगा डीवी राउंड
आरआरबी एनटीपीसी स्तर-5 का दस्तावेज सत्यापन (डीवी) पांच दिसंबर से शुरू होगा. डीवी के लिए निर्धारित उम्मीदवारों को आरआरबी वेबसाइट से अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए एक ई-मेल और एसएमएस मिलेगा. दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सीईएन नंबर और ई-कॉल लेटर के साथ सभी मूल दस्तावेजों की ए-4 साइज में जेरॉक्स प्रतियों का एक सेट भी तैयार रखना चाहिए.
लेवल-5 परीक्षा से 35208 पदों पर मिलेगी नौकरी
आरआरबी गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) भर्ती परीक्षा 35,208 पदों के लिए आयोजित की गई है जिसमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कॉमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं. लेवल-5 जूनियर एकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर के पदों के लिए है.
टाइपिंग टेस्ट का रिजल्ट और डीवी राउंड की सूचना जारी की

वहीं, आरआरबी इलाहाबाद की ओर से आरआरबी एनटीपीसी भर्ती CEN No. 01-2019 परीक्षा पे लेवल-5 के तहत आयोजित किए गए टाइपिंग टेस्ट का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbald.gov.in पर जारी कर दिया गया है. आरआरबी इलाहाबाद की ओर से आरआरबी एनटीपीसी भर्ती CEN No. 01-2019 परीक्षा पे लेवल-6 के दूसरे दौर के दस्तावेज सत्यापन राउंड के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप और ई-कॉल लेटर भी जारी कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें – जम्मू कश्मीर में हिमस्खनल, तीन जवान शहीद