Simdega : जिले के कोलेबिरा नवाटोली बगीचा में आरएसएस की बैठक हुई. इसमें कोलेबिरा प्रखंड और कोलेबिरा पंचायत, नवाटोली पंचायत, डोमटोली पंचायत और बन्दरचुआ पंचायत के ग्रामीण शामिल हुए. इस दौरान मुख्य अतिथियों ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना विजय दशमी 1925 ईस्वी को हुई थी. 2025 में संगठन का 100 वर्ष पूरा होने वाला है. इस शताब्दी वर्ष के पूर्व 2024 तक संगठन भारत की पृष्ठभूमि इसके इतिहास को हर नागरिक तक पहुंचाने का काम करेगी. राष्ट्र एवं राष्ट्रीयता का बोध कराना, अपने धर्म संस्कृति एवं अपने पूर्वजों का स्मरण कराना, भारतीय जीवन पद्धति, सनातन संस्कृति, हिंदुत्व का संरक्षण एवं संवर्धन तभी होगा जब भारत को विश्व गुरु के स्थान पर पुनः स्थापित किया जा सकेगा. जिसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रत्येक खंड के मंडल स्तर पर सम्मेलन कराने का निर्णय लिया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लहरु सिंह, विशिष्ट अतिथि राजा कौशल, राज सिंह देव शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता रघुनाथ दास, मानेश्वर सिंह जिला कुटुमब प्रबोधन, मधुसूदन सिंह खंड कार्यवाह, अशोक इंदवार भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कोलेबिरा, चिंतामणी कुमार सांसद प्रतिनिधि, दिनेश दास, संजय सिंह के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: गोविंदपुर प्रखंड में 4000 बच्चों के बीच साइकिल वितरित करने का लक्ष्य




