Ranchi: ओरमांझी के रुक्का डैम किनारे गंगा उत्सव 2020 कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सूडा निदेशक अमित कुमार, उपायुक्त छवि रंजन, उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल, एसडीएम समीरा एस सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने श्रमदान कर की. डैम के किनारे फैले कचरे की सफाई करते हुए गंगा उत्सव शुरु किया गया. मौके पर सभी पदाधिकारियों ने पौधारोपण भी किया गया.
जलश्रोतों को साफ रखने की जिम्मेवारी सबकी- डीसी
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि डैम और दूसरे जलश्रोतों की साफ-सफाई के लिए हम सभी को खुद को जागरूक रखना चाहिए. गंगा उत्सव जैसे कार्यक्रम आम जनमानस के बीच जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि अभी जो भी लोग यहां उपस्थित हैं, वो सभी श्रमदान के दौरान यह याद रखें कि यहां किसी भी तरह का प्लास्टिक कचरा कम से कम नहीं दिखना चाहिए.
प्रतिवर्ष 100 घंटे जलश्रोतों की सफाई की ली शपथ
डैम के आस-पास या किनारों पर पिकनिक मनाने के लिए आने वालों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने साथ डस्टबिन बैग अवश्य लाएं. सभी कचरा जमा कर अपने साथ ले जाएं. डैम के किनारे जहां-तहां कचरा नहीं फेंकें. इससे न सिर्फ हमारे जलश्रोत साफ रहेंगे. बल्कि देशभर में यह संदेश जाएगा कि रांची के लोग स्वच्छता के प्रति जागरुक हैं कार्यक्रम के अंत में सबने प्रतिवर्ष 100 घंटे अपने आस-पास के जलश्रोतों की सफाई के लिए श्रमदान करने की शपथ ली.