Dhanbad : धनबाद मंडल में रेल सेवाओं में सुधार को लेकर पूर्व-मध्य रेलवे क्षेत्र के सांसदों ने 18 नवंबर को धनबाद में रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के साथ बैठक की. डीआरएम कार्यालय में हुई बैठक में सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र से नई ट्रेन चलाने की मांग की. धनबाद के सांसद पीएन सिंह और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के प्रतिनिधि धनबाद विधायक राज सिन्हा ने धनबाद से नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, अहमदाबाद वाया जयपुर, दरभंगा-सिकन्दराबाद और रक्सौल-हैदराबाद को वाया धनबाद प्रतिदिन चलने की मांग की. गरीब रथ को धनबाद से पुनः चलाने का भी आग्रह किया. पीएन सिंह ने प्रधानखंता में अंडरपास निर्माण के दौरान हादसे में मृत 4 मजदूरों के आश्रितों व एक घायल को जल्द मुआवजा देने की मांग की.

धनबाद-पटना इंटरसिटी का बलिया तक हो विस्तार

सांसद व विधायक ने धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार कर पाटलिपुत्र के रास्ते बलिया तक चलने की मांग की. इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर बिहार के रहने वाले बहुत बड़ी आबादी को सहूलियत होगी और मौर्य एक्सप्रेस में भीड़ भी कम होगी. इसके अलावा धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस व हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन का बक्सर तक विस्तार करने का आग्रह किया. इसके साथ ही भूली हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देने और वहां गंगा दामोदर एक्सप्रेस का ठहराव करने, धनबाद रेलवे अस्पताल को सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का दर्जा देने का मुद्दा भी उठाया. जीएम ने इन मांगों की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया.
पढ़ें : धनबाद : ऊर्जा के मामले में 5 दशकों तक कोयले का कोई विकल्प नहीं- कोल इंडिया निदेशक
जीएम ने गिनाईं उपलब्धियां
बैठक में रेलवे जीएम अनुपम शर्मा ने रेलवे की उपलब्धियां गिनाईं. कहा कि धनबाद मंडल ने यात्री सुविधाएं बढ़ने के लिए कई कार्य पूरे किये गए हैं. 4 स्टेशनों पर एफओबी, 7 पर प्री फैब्रिकेटेड टॉयलेट, धनबाद स्टेशन पर एटीवीएम मशीन और नए अंडरपास का निर्माण किया गया है. धनबाद मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष में 100 मिलियन टन माल लदान का रिकॉर्ड बनाया है.
बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में डीआरएम आशीष बंसल, धनबाद सांसद पीएन सिंह, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह, गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी, राज्यसभा के सांसद अजय प्रताप सिंह, राम शकल, आदित्य प्रसाद, सांसद दीपक प्रकाश के प्रतिनिधि विधायक राज सिन्हा, गया सांसद विजय कुमार के प्रतिनिधि अजय कुमार सिन्हा, हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के प्रतिनिधि चन्द्र भूषण प्रसाद, कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि कामाख्या नारायण सिंह, रांची सांसद संजय सेठ के प्रतिनिधि मनोज कुमार साहू, समीर उरांव के प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह, आदिम उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : एक बिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य पाने के लिए खोली जाएंगी बंद खदानें – डॉ. रेड्डी


