Ranchi : सावन माह के अवसर पर लगातार.इन और शुभम संदेश के तत्वावधान में रविवार को पूरे धूमधाम से सावन महोत्सव मनाया गया. फिरायालाल बैंक्वेट हॉल में संपन्न इस महोत्सव में मिस एंड मिसेज सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. उसके बाद चीफ एडिटर सुरजीत सिंह और चीफ गेस्ट काजल यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
मिस एंड मिसेज सावन क्वीन प्रतियोगिता में राजधानी रांची की सभी जगहों से 200 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया. सभी महिलाओं ने हरे-हरे रंग की साड़ियां और चूड़ियां पहन रखी थीं. कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट झारखंड स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की चेयर पर्सन काजल यादव शामिल हुईं. इसके अलावा ज्यूरी में तीन सदस्य सुतपा, साधना और प्रियंका तथा सब ज्यूरी में खुशी , तरंग और रश्मि मौजूद रहीं.
कार्यक्रम में पहला राउंड कैट वॉक था. फिर सेकंड राउंड डांस का आयोजन हुआ. उसके बाद आखिरी राउंड में सभी पार्टिसिपेंट ने सेल्फ इंट्रोडक्शन दिया और तीनों राउंड के आधार पर विनर की घोषणा की गई. इस प्रतियोगिता में खुशी कुमारी मिस सावन क्वीन घोषित की गयीं. रनर अप रहीं आस्था और सेकंड रनर अप रहीं सौम्या लक्ष्मी. वहीं मिसेज सावन क्वीन रहीं सरिता डेमता. रनर अप रहीं कृष्णा पांडे और सेकंड रनर अप रही इंदु विश्वकर्मा.
इसके अलावा कार्यक्रम में मैजिक शो हुआ. कार्यक्रम में वीना अमिता (मिस यूनिवर्स 2019), मिसेज झारखंड फैशन फेम (खुसी कंकन) , तरंग मित्तल मिसेज झारखंड 2022. इंस्टाग्राम फेम आदर्श गुप्ता , डांसर उज्ज्वल और दिव्या, डांसर अमित सिंह , सिंगर मृणालनी अखौरी ने हिस्सा लिया.
Leave a Reply