sahibganj : बोरियो थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में युवक को जलाकर मारने का प्रयास किया गया. मारने का आरोप युवक के ससुराल वालों पर लगा. आनन-फानन में बोरियो थाना की पुलिस विशनपुर पहुंची और युवक की जान बचाई.
इसे भी पढ़ें –Covid-19 : शंघाई के भूखे-प्यासे करोड़ों लोगों को ड्रोन भेज कर धमका रहा चीन, लॉकडाउन में कैद लोग भूख प्यास से हलकान
शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी
बांझी पहाड़पुर गांव के संग्राम मरांडी की शादी विशनपुर गांव में मरांग बिट्टी हांसदा से डेढ़ वर्ष पहले हुई थी. दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तकरार होती रहती थी. कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी मरांग बिट्टी मायके चली गई. बुधवार को ससुराल वालों ने विदाई के लिए पंचायती में आने को कहा. संग्राम ने बताया कि वह विदाई के लिए ससुराल पहुंचा. उसके ससुराल वालों ने उसका हाथ-पैर बांध दिया एवं उसके शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. उसका आधा शरीर बुरी तरह जल गया. विशनपुर के एक ग्रामीण ने इसकी सूचना बोरियो थाना की पुलिस को दी. आनन-फानन में बोरियो थाना की पुलिस गांव पहुंच कर घायल युवक को बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें –विधायक अंबा प्रसाद पर होमगार्ड आंदोलनकारियों ने धोखा करने का लगाया आरोप
Leave a Reply