Sahibganj : बीडीओ टुडू दिलीप ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सलखु चन्द्र हांसदा और डॉ विवेक भारती के साथ 08 जून को बोरियो प्रखंड के कालाज़ार प्रभावित गांव पंडरिया का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों ने घर-घर जाकर कालाज़ार रोगी का हाल-चाल जाना, साथ ही जल जमाव की निकासी करायी. बीडीओ ने जल जमाव न हो इसके लिए जलस्रोत के पास सोकपीट बनाने का निर्देश दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सलखु चन्द्र हांसदा ने ग्रामीणों को कालाज़ार, मलेरिया, फाइलेरिया आदि बीमारी के उपचार व बचाव की जानकारी देते हुए मच्छरदानी का प्रयोग करने, जल जमाव को रोकने, घर के सभी कमरों मे छिड़काव करवाने, बुखार होने पर तुरंत स्वास्थ्य केन्द्रो में जांच कराने आदि की सीख दी. मौके पर बीपीएम विष्णु कुमार भगत, मनोहर पंडित, शम्भूलाल दत्ता, शैलेन्द्र कुमार, बीटी हांसदा आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:साहिबगंज : महिला ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप