Sahibganj : साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज डीवीएल घाट जाने वाले रास्ते में शनिवार की सुबह मकई के खेत में एक युवती का खून से लतपथ शव मिला. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शशि सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटना स्थल से चप्पल, पत्थर व अन्य सामान बरामद किए हैं. शव की शिनाख्त नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा निवासी दिवाली की पुत्री रोकैया खातून (24 वर्ष) के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला लगता है. युवती की हत्या पत्थर से कूच कर की गई है. युवती की बड़ी बहन फिरोजा खातून व बहनोई मो. इसरार ने बताया कि रात में वह दही लाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी. उसकी काफी खोजबीन की गई, पर कहीं पता नहीं चला. सुबह में खेत में शव पड़े होने की सूचना पर वे लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए. युवती का मोबाइल भी गायब है. डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : पेपर लीक मामला : शिक्षा मंत्रालय ने सात सदस्यीय समिति गठित की, साफ सुथरी परीक्षा कराने को लेकर देगी सुझाव
Leave a Reply