Sahibganj : साहिबगंज डीसी हेमंत सती ने हूल दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय अधिकारियों के साथ बैठक की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शरीक होंगे. वह इस दिन कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे. डीसी ने अधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी ली. कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए पंडाल वाटरप्रूफ होना चाहिए. शिलान्यास व उद्धाटन वाली योजनाओं से संबंधित सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. बरहेट के भोगनाडीह स्थित सिदो-कान्हू पार्क की साफ-सफाई कराने का भी निर्देश दिया. बैठक में एसपी कुमार गौरव, डीडीसी सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता, डीटीओ विष्णु देव कच्छप आद उपस्थित थे.
महिला समूह के खाते से अध्यक्ष ने की लाखों की निकासी
Godda : गोड्डा जिले में महिला समूह के खाते में फर्जीवाड़ा कर बैंक सखी व महिला समूह अध्यक्ष द्वारा लाखों रुपए की निकासी कर ली गई. मामला गोड्डा सदर प्रखंड की पांडुबथान पंचायत का है. पुनसिया व धर्मूडीह गांव में चल रहे कई महिला समूहों के खाते से फर्जी तरीके से निकासी कर लेने की बात सामने आ रही है. इसको लेकर महिला समूह की सेकड़ों सदस्य न्याय की गुहार लगाने के लिए शुक्रवार की दोपहर उपायुक्त कार्यालय पहुंचीं. महिलाओं ने आरोप लगाया कि महिला समूह की पंचायत अध्यक्ष व बैंक सखी ने फर्जी हस्ताक्षर कर राशि की निकासी कर ली है. राधा महिला समूह के खाते से 608000, दुर्गा महिला समूह के खाते 276000 रुपए, कृष्ण महिला समूह के खाते से 20000 रुपए की निकासी की गई है. महिलाओं कहा कि थाना को सूचना दी गई, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया. कहा गया कि कोर्ट में जाकर केस करो. समूह की चंपा देवी, रूपा देवी आदि ने चेतावनी दी कि दोषियों पर कार्रवाई नही की गई, तो महिलाएं आंदोलन करने को बाध्य होंगी.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : विधायक केदार हाजरा ने किया खांडीडीह पथ का शिलान्यास समेत 2 खब
Leave a Reply